Wednesday, May 31, 2023

Orleans Masters Badminton: पहले ही दौर में बाहर हुई साइना,तुर्किये की  नेसलिहान यिगित से हारीं

Orleans Masters Badminton: ओरलिआंस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को के पहले ही दौर में क्वालिफायर तुर्किये की नेसलिहान यिगित के हाथों 16-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद भारत की स्टार शटलर्स साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट के पहले ही राउंड से बाहर हो गई हैं।बता दे फ्रांस में ऑरलियन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। भारत के कई स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

बता दे भारत के मिथुन मंजूनाथ और प्रियांशु राजावत, तान्या हेमंत ने जीत हासिल कर अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, समीर वर्मा, आकर्षी कश्यप, पूर्व जूनियर विश्व नंबर एक तस्नीम मीर की भी पहले दौर से बाहर हो गए हैं।

पूरे मैच के दौरान एक बार भी फॉर्म में नहीं आईं नजर 

ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से भी भारतीय शटलर साइना नेहवाल बाहर रही थी। वहीं साइना बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में भी 32वें स्थान पर पहुंच गई हैं। मैच के दैरान उनके दाहिने घुटने पर पट्टी बंधी हुई थी। पूरे मैच में वह एक बार भी फॉर्म में नजर नहीं आईं।

समीर वर्मा को आयरलैंड के नहात एनगुएन ने 19-21, 21-19, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी की यवोनी ली ने तस्नीम मीर को 20-22, 21-13, 21-5 से हराया। आकर्षी कश्यप को जापान की नात्सुकी निदाइरा ने 21-8, 13-21, 21-8 से हराया।

मिथुन का अगले दौर में यू जेन से होगा सामना

मिथुन ने डेनमार्क के विक्टर स्वेंदसन को 24-22, 25-23 से पराजित किया। प्रियांशु ने अपने ही साथी किरन जॉर्ज को 21-18, 21-13 से हराया। तान्या ने फ्रांस की लियोनीस हुए को 21-17, 21-18 से हराया। मिथुन का अगले दौर में सामना चीनी ताईपे के यू जेन से होगा, जबकि प्रियांशु जापान के सर्वोच्च वरीय केंटा निशिमोतो से भिड़ेंगे।

दूसरे दौर में जापान के केंटा निशिमोतो से भिड़ेंगे राजावत 

दूसरी तरफ राजावत दूसरे दौर में जापान के शीर्ष वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो से भिड़ेंगे, जिन्होंने पहले दौर में ताइपे के चिया हाओ ली को 21-18, 21-11 से हराया। महिला वर्ग में आकर्षि ने जापान की नत्सुकी निदाइरा को 21-8, 13-21, 21-8 से हराया । तसनीम मीर जर्मनी की वोन्ने लि से 22-20, 13-21, 5-21 से हार गईं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related