Tuesday, June 6, 2023

भारत में अब आप इस एप पर देख सकेंगे विश्व कप के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट

(T20 World Cup): टी20 वर्ल्ड कप के पहले वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटकी देने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वार्म-अप मैच के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच ये महामुकाबला दोपहर 1:30 बजे तक शुरू होगा। भारत ने पहले वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को नजदीकी मुकाबले में 6 रन से पराजय किया। तो वहीं, केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम को साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से हराया था।

मैच से पहले खिलाड़ियों को आजमाने का फैसला

टीम इंडिया ने पिछले अभ्यास मुकाबले में सभी खिलाड़ियों का आजमाने का फैसला किया था, हालांकि सभी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाया। जिसके चलते टीम, बाकि खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत को भी आजमाना चाहेगी। मजे की बात तो ये हैं कि पिछले मैच के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस मैच में और भी ज्यादा मौका दिया जा सकता है। इस बात वे अपने पूरे चार ओवर का कोटा पूरा कर सकते हैं।

अपको बता दें कि पिछले मैच में मोहम्मद शमी बाहर बैठे हुए थे और उन्हें आखिरी ओवर में बुलाया गया था। शमी ने आखिरी ओवर में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और 4 विकेट भी चटका डाले जिससे टीम मेनेजमेंट काफी खुश है।

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलें का हुआ सीधा प्रसारण

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में भी देख सकते हैं। तो वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

भारतीय टीम में शामिल खिलाडी

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड टीम में शामिल खिलाडी

केन विलियम्सन (कप्तान), टिम साउथी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवॉन कॉनवे, मार्क चैपमेन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।

 

खब़रे और भी हैं:

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Womens Junior Asia Cup 2023 Hockey: रोमांचक मैच में भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराया

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Womens Junior Asia Cup...

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन हुए चोटिल

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के...