Wednesday, May 31, 2023

AFG vs SLअफगानिस्तान का सेमीफाइनल का टूटा सपना ,करो या मारो मुक़ाबले में श्रीलंका ने छह विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला मंगलवार (एक नवंबर) को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

 

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 145 रन का लक्ष्य दिया है। उसने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने 28, उस्मान गनी ने 27 और इब्राहिम जादरान ने 22 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 18, कप्तान मोहम्मद नबी ने 13 और गुलबदीन नायब ने 12 रनों का योगदान दिया। राशिद खान नौ और मुजीब उर रहमान एक रन बनाकर आउट हुए। अजमतुल्लाह ओमरजई तीन रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। लहिरू कुमारा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। कसुन रजीता और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक सफलता मिली।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत सधी हुई रही। अफगानिस्तान को पहली सफलता दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मिली। मुजीब उर रहमान ने पथुम निसांका को क्लीन बोल्ड कर दिया। निसांका 10 गेंद पर 10 रन ही बना सके। वहीं श्रीलंका को दूसरा झटका राशिद खान ने दिया। उन्होंने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुसल को गुरबाज के हाथों कैच करा दिया। कुसल मेंडिस ने 27 गेंद पर 25 रन बनाए। इस दौरान दो चौके और एक सिक्स लगाया।

इसके बाद धनंजया डी सिल्वा और चरित असालंका ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। लेकिन तभी राशिद खान ने चरित असालंका को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट कर दिया। असालंका 18 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने एक चौका लगाया। इसके बाद क्रीज़ पर भानुका राजपक्षे आए और उन्होंने डी सिल्वा के साथ मिलकर धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।

टीम को जीत के लिए जब मात्र 3 रनों की जरूरत थी तब राजपक्षे मुजीब की गेंद पर रहमानुल्ला गुरबाज को कैच दे बैठे। राजपक्षे ने 14 गेंद पर 18 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने दो और मुजीब उर रहमान ने दो विकेट चटकाया।

AFG vs SL T20 e: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता।

अफगानिस्तान: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related