Thursday, June 8, 2023

Corona In BCCI Headquarters बीसीसीआई के 3 क्रमचारियों समेत मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के 15 सदस्य कोविड पॉजिटिव

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Corona In BCCI Headquarters : भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं। कोरोना की इस तीसरी लहर का असर भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ पूरे क्रिकेट जगत पर देखने को मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वानखेड़े स्टेडियम के पास एक बिल्डिंग है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का आफिस है और इसी बिल्डिंग में एमसीए के 15 और बीसीसीआई के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद एमसीए के आॅफिस को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

सभी क्रमचारियों को किया गया आइसोलेट (Corona In BCCI Headquarters)

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय नाइक ने एपेक्स काउंसिल को कोरोना के इन मामलों के बारे में जानकारी दी है और आफिस को बंद करने के बारे में भी बताया है। दूसरी ओर बीसीसीआई के जो 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उसमें से एक क्रमचारी क्रिकेट आपरेशन डिपार्टमेंट से है, जबकि अन्य दो क्रमचारी वित्तीय विभाग से हैं। इसलिए बोर्ड के सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है।

रणजी भी कोरोना के कारण की गई थी स्थगित (Corona In BCCI Headquarters)

भारत में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लगातार दूसरे साल घरेलू फर्स्ट क्लास टूनार्मेंट रणजी ट्रॉफी के साथ-साथ सीके नायडू ट्रॉफी और महिला टी20 लीग को स्थगित करने का फैसला किया है। बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन टूनार्मेंट को आयोजित करने का रिस्क नहीं लिया जा सकता है। रणजी ट्रॉफी और सीके नायडू ट्रॉफी का आयोजन तो इसी महीने से शुरू होना था और महिला टी20 लीग फरवरी में होनी थी। पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण इन सभी टूनार्मेंटस को कैंसिल कर दिया गया था।

Corona In BCCI Headquarters

Also Read : Dravid On Virat Kohli Injury केपटाउन टेस्ट में हो सकती है कप्तान कोहली की वापसी

Also Read : Rahul Dravid Press Conference पंत के शॉट सिलेक्शन पर उनसे बात करने की जरूरत

Connect With Us: Twitter Facebook

- Advertisement -
Naveen Sharma
Naveen Sharma
Sub Editor, India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related