Tuesday, May 30, 2023

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने महिला खिलाड़ियों के पक्ष में लिया ऐतिहासिक फैसला

स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज महिला क्रिकेट के पक्ष में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने पहली बार महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को सेंट्रल पेड कॉन्ट्रैक्ट देने का निर्णय लिया है। स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम फ़िलहाल आईसीसी रैंकिंग में 14वें नंबर पर है जिसके कारण टीम दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि महिला खिलाड़ियों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता आये और वह अधिक मात्रा में क्रिकेट में हिस्सा ले।

महिलाओं के खेल को पूरी तरह से पेशेवर स्तर पर लाने की शुरुआत

स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि, ‘यह 2021 में शुरू किए गए पुरुष और महिला खिलाड़ियों को समान मैच फीस का भुगतान करने के कदम पर आधारित है। कई खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए अधिक समय देने में सक्षम करेगा और महिलाओं के खेल को पूरी तरह से पेशेवर स्तर पर लाने की शुरुआत है।’

टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड की पुरुष टीम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

इसके अलावा क्रिकेट स्कॉटलैंड कम्युनिकेशन के एक नए प्रमुख, एक EDI (समानता, विविधता और समावेश) प्रबंधक और खेल प्रबंधक में एक आचरण की भर्ती करेगा, और ताकत और कंडीशनिंग, फिजियोथेरेपी और समर्थन सेवाओं के प्रावधान के भीतर सात कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं करेगा। आपको बता दें कि स्कॉटलैंड की पुरुष टीम ने हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पहले ही मैच में विंडीज टीम को मात देकर एक बड़ा उलटफेर किया। हालांकि अगले दो मुकाबलों में आयरलैंड और जिम्बाब्वे के विरुद्ध टीम को हार मिली थी और सुपर 12 के लिए टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related