Wednesday, May 31, 2023

ENG vs SL:श्रीलंका ने इंग्लैंड को दिए 141 रनों का लक्ष्य ,मार्क वुड ने झटके तीन विकेट

गेंद की पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा भानुका राजपक्षे ने 22 और कुसल मेंडिस ने 18 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। वानिंदु हसरंगा और धनंजय डी सिल्वा ने नौ-नौ रन बनाए। चरित असालंका ने आठ और दासुन शनाका ने तीन रन बनाए। चमिका करुणारत्ने खाता नहीं खोल पाए। महीश तीक्षणा खाता खोले बगैर नाबाद रहे। श्रीलंका ने एक समय 8.2 ओवर में दो विकेट पर 72 रन बना लिए थे। उसके बाद टीम को लगातार झटके और वह बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।

 

श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

यह सुपर-12 में ग्रुप-1 का आखिरी मुकाबला है। श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। आज अगर इंग्लैंड की टीम यह मैच जीत लेती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर इंग्लैंड हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

 

मार्क वुड ने झटके तीन विकेट

इंग्लैंड के लिए लेग-स्पिनर आदिल रशीद सबसे किफायती गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में केवल 16 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया. मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिता।

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, सैम करन, डेविड मालन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related