Wednesday, May 31, 2023

दिनेश कार्तिक के करियर पर हरभजन का बड़ा बयान, बोले अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं कार्तिक

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। बता दे टीम इंडिया सेमिफाइनल में पहुच गई है, अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ जित दर्ज करती है तो भारत का मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच न्यूजीलैंड के साथ हो सकता है ,बता दे कि सुपर-12 के आखिरी मैच में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला है।

इसके बाद 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जो फिनिशर के तौर पर भारतीय टीम में लाए गए थे उनके भविष्य को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। जी हां आपको बता दे कि उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कार्तिक ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें लगता है कि पंत को शुरुआत से ही खेलना चाहिए था।

युजवेंद्र चहल भी नहीं होंगे प्लेइंग 11 में शामिल

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर कॉमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर प्लेइंग 11 पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान आकाश ने कहा कि सेमीफाइनल में यही टीम खेलती दिखाई देगी। युजवेंद्र चहल भी अब प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे। दिनेश कार्तिक की जगह पंत ही खेलेंगे। इसपर गंभीर ने कहा कि उन्हें लगता है कि पंत को शुरुआत से ही खेलना चाहिए था। कार्तिक चयन बतौर फिनिशर हुआ उनको उनकी जगह रखकर नहीं देख सकते। इन कंडीशंस में पंत अच्छा प्रदर्शन करते। ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बढ़िया रहा है।

फिनिशर के तौर पर लाए गए थे कार्तिक

आकाश और गंभीर की सुर में सुर मिलाते हुए हरभजन ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में कार्तिक को फिनिशर के तौर पर लाए थे, लेकिन अब आप भविष्य की ओर देखेंगे। उनको लगता है कि कार्तिक को हमने आखिरी बार खेलते हुए देख चुके हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related