Wednesday, May 31, 2023

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 DLS के तहत टाई, न्यूजीलैंड पर उसके घर में लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में बारिश के कारण काफी प्रभावित रही है। पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था लेकिन दूसरे मुकाबले में राहत रही। हालाँकि, तीसरे टी20 में एक बार फिर बारिश ने प्रभाव डाला है।  बारिश नहीं रुकने की वजह से और डीएलएस पार स्कोर के तहत अंपयरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया और मैच को टाई घोषित किया गया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच टाई पर खत्म हुआ। बता दे जब बारीश ने मैच में खलल डाला उस वक्त तक भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे।

 

बता दे न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की पारी 19.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे। तभी बारिश ने खलल डाला। डीएलएस पार स्कोर के तहत भारत ने जरूरी 75 रन बना लिए थे। ऐसे में अंपयरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया और मैच को टाई घोषित किया गया।

बारिश की वजह से दोबारा मैच नहीं होने और डीएलएस पर टाई होने पर सुपरओवर का इस्तेमाल नहीं होता है। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

पहला मैच चढ़ गया था बारिश की भेट

पहला मैच बारिश से पूरी तरह धुल गया था। तब टॉस भी नहीं हो सका था। वहीं, दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 65 रन से अपने नाम किया था। तीसरा टी20 टाई रहा। टीम इंडिया की यह न्यूजीलैंड पर उसके घर में लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले 2020 में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में कीवी टीम को उसके घर में टी20 सीरीज मे 5-0 से हराया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्‌डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related