Friday, June 9, 2023

IND vs WI 3rd T20 Preview वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IND vs WI 3rd T20 Preview: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। इस टी-20 सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर भारत इस सीरीज पर पहले ही कब्ज़ा कर चूका है और अब इस मैच को जीतकर भारत इस सीरीज को 3-0 से जीतना चाहेगा।

इस टी-20 सीरीज से पहले भारत वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर चुका है और अब भारत की नजर टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करने की है। आखिरी टी-20 मैच वेस्टइंडीज के लिए उनके सम्मान की लड़ाई है।

वेस्टइंडीज इस भारतीय दौरे के आखिरी मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 7:00 बजे शुरू होगा और मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा।

टीम में होंगे बदलाव (IND vs WI 3rd T20 Preview)

आखिरी टी-20 मैच में भारत की टीम में कुछ बदलाव होने बिलकुल तय है, क्योंकि आखिरी टी-20 मैच से पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम देने का फैसला किया है। यें दोनों खिलाड़ी श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उपलब्ध नहीं होंगे।

इसलिए इस मैच में विराट कोहली की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा भी रोहित शर्मा टीम में कईं बदलाव कर सकते हैं। इस मैच में कईं युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाज आवेश खान भी इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं और चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है।

5 सालों से नहीं जीती वेटइंडीज़ (IND vs WI 3rd T20 Preview)

वेस्टइंडीज की टीम पिछले 5 सालों से भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। 2017 के बाद से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी-20 सीरीज खेली जा चुकी हैं। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम इनमें से एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को टी-20 सीरीज में आखिरी बार 2017 में हराया था। उसके बाद अगले 5 साल वेस्टइंडीज की टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं रहे हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs WI 3rd T20 Preview)

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान और कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs WI 3rd T20 Preview)

काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमेन पॉवेल, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, अकील हुसैन और शेल्डन कॉट्रेल

IND vs WI 3rd T20 Preview

Also Read : India Squad For Sri Lanka Series श्री लंका सीरीज के लिए भारत की टी-20 और टेस्ट टीम का हुआ चयन

Connect With Us: Twitter Facebook

- Advertisement -
Naveen Sharma
Naveen Sharma
Sub Editor, India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

WTC Final: पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने बनाए 121 रन, कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7...

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 469 रन , सिराज ने झटके 4 विकेट

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क:(IND vs AUS WTC Final...

IND vs AUS WTC Final 2023: भारतीय गेंदबाजो ने की वापसी, लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 422/7

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क:(IND vs AUS WTC Final...