Wednesday, May 31, 2023

India vs south Africa :भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच भी चढ़ सकता है बारिश की भेट , जानें कैसा रहेगा पर्थ में मौसम का हाल

T20 world cup 2022: रविवार (30 अक्तूबर) को टी20 वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला पर्थ में होगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से पर्थ में शुरु होगा। भारतीय टीम लगातार दो मैच जीतने के बाद मजबूत अफ्रीकी टीम को रौंदने के लिए उतरेगी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

अंक तालिका में भारत शीर्ष पर

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति को देखें तो ग्रुप-2 में भारत दो मैचों में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसका नेट रनरेट +1.425 है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दो मैचों में तीन अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। उसका नेट रनरेट +5.200 है। जिम्बाब्बे के भी दक्षिण अफ्रीका के बराबर तीन अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट (+0.050) में वह पीछे है दो

दो फीसदी बारिश की आशंका

पर्थ में यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। उस समय भारत में शाम के 4:30 बज रहे होंगे। वेदर.कॉम के मुताबिक, पर्थ में रविवार को शाम सात बजे से बारिश की संभावना नहीं है। रात नौ बजे के बाद दो फीसदी बारिश की आशंका है। मैच के दौरान पर्थ में तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा। टीमें कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।

अगर बारिश हुई तो रद भी हो सकता है मैच

अगर मैच के दौरान बारिश होगी तो पहले तो ओवर घटाए जाएंगे। अंपायर ज्यादा से ज्यादा ओवर कराना चाहेंगे। न्यूनतम पांच ओवर का मैच हो सकता है। अगर पांच-पांच ओवर के मैच की संभावना नहीं बनती है तो मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया जाएगा।

मैच रद्द हो जाने पर दोनों टीमो को मिलेंगे एक-एक अंक

रविवार को होने वाले मैच के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं है। यदि पांच-पांच ओवर भी नहीं खेले जा सकते हैं तो मैच रद्द हो जाएगा। केवल सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच के लिए रिजर्व दिन हैं। मैच रद्द होने की स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को एक-एक अंक मिलेंगे।

दोनों टीमों कि प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रॉसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, लुंगी एंगिडी, हेनरिच क्लासेन, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related