Wednesday, May 31, 2023

LsgvsRcb:लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होंगे आमने-सामने, जानें पिच का हाल

IPL 2023: आइपीएल के 16वें सीजन के 43वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  आमने-सामने होंगे। मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे मैच खेला जाएगा। बता दे दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने- सामने होंगी। पिछले मुकाबले में लखनऊ को बेंगलुरु के खिलाफ एक विकेट से जीत मिली थी। लखनऊ सीजन में अब तक आठ मैच खेली हैं। जिनमें उसे पांच में जीत मिली है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 8 मैचों में 4 जीत और 4 में हार मिली है।

जानें पिच का हाल
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए बिल्कुल अनुकूल है। यह पिच पहली पारी के शुरुआत में बल्लेबाजों को काफी मदद भी करती है। शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर बड़ा शॉट खेलना ज्यादा आसान होता है।

मौसम का हाल
लखनऊ में सोमवार को मौसम कुछ ठीक नहीं रहेगा। बादल छाएं रहेंगें, बारिश की संभावना है। आंधी भी आ सकती है। दिन का टेम्परेचर 27 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, यश ठाकुर, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा और मार्क वुड।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, डेविड विली और हर्षल पटेल।
​​इम्पैक्ट प्लेयर : फाफ डु प्लेसिस, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाशदीप और अनुज रावत।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related