इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Keegan Pietersen Hit First Half Century: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए, उसी पिच पर अपना चौथ टेस्ट मैच खेल रहे कीगन पीटरसन (Keegan Pietersen) ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया है। पीटरसन ने बुमराह, शमी और सिराज जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी पर पचासा ठोका है। कीगन पीटरसन ने 103 गेंदों में अर्धशतक लगाया जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए।
इस समय भारतीय तेज गेंदबाज कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं, और जोहानिसबर्ग की पिच तेज गेंदबाजी के अनुकूल है। भारतीय गेंदबाजी पर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया है। कीगन पीटरसन ने 62 रनों की पारी खेली और उन्हें शार्दुल ठाकुर ने आउट किया।
पंत ने दिया था पीटरसन को जीवनदान Keegan Pietersen Hit First Half Century
दूसरे टेस्ट के पहले दिन कीगन पीटरसन का कैच ऋषभ पंत ने छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया था। अब उनके अर्धशतक का सबसे ज्यादा दुख पंत को सबसे ज्यादा दुख हुआ होगा। बुमराह की शॉर्ट पिच गेंद पर कट शॉट लगाने के चक्कर में गेंद पीटरसन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर गई जिसे पकड़ने के चक्कर में पंत ने बीच में डाइव लगाई लेकिन वो इस दौरान गेंद लपकने में नाकाम रहे। जिसके बाद पीटरसन ने डीन एल्गर के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की और अपना अर्धशतक भी ठोका। पंत का ये कैच भारतीय टीम को महंगा पड़।
100 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर किया टेस्ट डेब्यू Keegan Pietersen Hit First Half Century
दाएं हाथ के बल्लेबाज कीगन पीटरसन के पास काफी ज्यादा अनुभव है। वह भले ही अपना चौथा मैच खेल रहे हों लेकिन इससे पहले उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसके बाद उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। कीगन ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, और पहली बार उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना कर अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है। पीटरसन सेंचुरियन टेस्ट में नाकाम रहे लेकिन जोहानिसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है।
Read More: IND vs SA 2nd Test Day2 भारत के पेस अटैक से है दक्षिण अफ्रीका को दूसरे दिन जल्दी समेटने की उम्मीद