इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Kohli’s 100th Test will be Special : भारत और श्रीलंका के मध्य शुक्रवार से मोहाली में 1st टेस्ट मैच खेला जाएगा। मैच के एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विराट के 100वें टेस्ट मैच को लेकर उनको बधाई दी और कहा कि पूरी टीम इसे यादगार पल बनाएगी।
पुजारा और रहाणे कि टीम में वापसी संभव : रोहित
रोहित ने पुजारा रहाणे के भविष्य को लेकर कहा कि टीम में उनकी वापसी संभव है। ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि हम अब फ्यूचर में दोनों के बारे में नहीं सोचेंगे। हमारी निगाहें उन पर बनी रहेंगी। रोहित ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वो भारत के लिए कभी 100 टेस्ट मैच खेल पाएंगे।
कोहली के 100वें टेस्ट को बनाएंगे यादगार (Kohli’s 100th Test will be Special)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान किंग कोहली मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। उनके इस खास मैच को लेकर रोहित ने कहा, ‘यह वाकई में बड़ी उपलब्धि है। कोहली ने भारतीय टीम के लिए अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम को आगे बढ़ने में मदद की है। उन्होंने कई चीजें बदली हैं। पूरी टीम विराट के 100वें टेस्ट को खास बनाएगी।’
कोहली की वो पारी मेरे लिए बेहद खास : रोहित
अगर मैं टीम के आम प्लेयर के लिहाज से बात करूं तो कोहली की कप्तानी में 2018 में जो टीम इंडिया ने आॅस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृखंला अपने नाम की थी वो बेहद जबरदस्त थी, लेकिन अगर मैं विराट कोहली के बतौर बैट्समैन सबसे खास पल की बात करूं तो साल 2013 में उन्होंने साउथ अफ्रीका में सेंचुरी लगाई थी, वो मेरे लिए बेहद खास पारी थी। रोहित ने आगे कहा, ‘कोहली और मेरा वह पहला साउथ अफ्रीका दौरा था। टीम के पास डेल स्टेन, मॉर्ने मॉर्कल, फिलेंडर और कैलिस जैसे गेंदबाज थे। उनके सामने विराट कोहली ने वह शतक लगाया।