Tuesday, June 6, 2023

Madanlal Statement on Kohli Captaincy कोहली दे रहे थे अच्छे रिजल्ट फिर क्यों पड़ी बदलाव की जरूरत

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Madanlal Statement on Kohli Captaincy : टी20 के बाद अब वनडे की कप्तानी भी रोहित शर्मा को दे दी गई है। वहीं इसी बात को लेकर बहुत से दिग्गज क्रिकेटरों के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं इस सुची में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने बीसीसीआई के इस फैसले की आलोचना की है।

इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कि कहा कि मुझे नहीं पता कि इस फैसले को लेकर हमारे सेलेक्टर्स की क्या सोच रही होगी, लेकिन मेरा मानना है कि कोहली की कप्तानी में जब टीम वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर अच्छे रिजल्ट ला रही थी। तो फिर ऐसा क्या है जिससे यह बदलाव करने की जरूरत पड़ी। (Madanlal Statement on Kohli Captaincy)

अच्छे प्रदर्शन के बाद हटाना सही नहीं (Madanlal Statement on Kohli Captaincy)

वहीं इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मुझे लगता है कि सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में बहुत ज्यादा क्रिकेट होने के चलते कोहली ने टी20 की कप्तानी को छोड़ा होगा। लेकिन उनकी कप्तानी में वनडे में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाना सही नहीं है। और मुझे लगता है कि कोहली को 2023 वर्ल्ड कप तक कप्तान रहना चाहिए था।

हर कप्तान का अपना अंदाज होता है (Madanlal Statement on Kohli Captaincy)

वहीं मदन लाल ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान से भी सहमत नहीं दिखे। जिसमें गांगुली ने कहा था कि वनडे और टी20 में एक ही कप्तान होता है। अलग-अलग कप्तान होने से कन्फ्यूजन होता है। वहीं सौरव गांगुली के इस बयान पर मदनलाल ने कहा कि मेरा मानना है

कि दोनों फॉर्मेट में अलग कप्तान होने से कोई कन्फ्यूजन नहीं होती। हर कप्तान का अपना अंदाज होता है। तो ऐसे में कन्फ्यूजन कैसा। विराट और रोहित की कप्तानी का अलग अंदाज है। जबकि महेंद्र सिंह धोनी अपने अलग अंदाज में कप्तानी करते थे।

Also Read : Salman Butt Statement on Kohli Captaincy बोर्ड के इस फैसले से विराट पर कम होगा दबाव

Connect With Us : Twitter Facebook

- Advertisement -
Naveen Sharma
Naveen Sharma
Sub Editor, India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Womens Junior Asia Cup 2023 Hockey: रोमांचक मैच में भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराया

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Womens Junior Asia Cup...

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन हुए चोटिल

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के...