Tuesday, May 30, 2023

टी20 वर्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान ने की भारत के हारने की दुआ

(नई दिल्ली): टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद अब पाकिस्तान का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना कठिन लग रहा है। अपको बता दे कि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने केवल पांच विकेट से पराजित किया हैं। हालांकि सुपर 12 के  ग्रुप-2 में नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम की टीम अभी पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है और टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

पाक को सेमीफाइनल में रहने के लिए भारतीय टीम की हार जरूरी

बता दे कि सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान के लिए यह जरूरी था कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे। जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश की जीत के बाद सुपर 12 का ग्रुप-2 और ज्यादा रोमांचक हो गया है। रविवार यानी 30 अक्टूबर को सुपर 12 के  ग्रुप-2 में पाकिस्तानी जीत और भारत की हार के बाद हम आपको बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान कैसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है।

भारत पहुंचा दूसरे नंबर पर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम की किस्मत अब उसके हाथों में है। हालांकि रोहित शर्मा की टीम अब इसे हल्के में नहीं ले सकती है। भारत को अब सुपर 12 के  ग्रुप-2 में अपने दो बचे हुए मैच दो नवंबर को बांग्लादेश से और पांच नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने हैं। भारत तीन मैचों में चार अंक लेकर दूसरे नंबर पर है और उसका नेट रन रेट +0.844 का है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ पांच अंक लेकर टॉप पर है और उसका नेट रन रेट +2.772 का है।

सुपर 12 के  ग्रुप-2 की बड़ी तस्वीर ये है कि ग्रुप 2 अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए भारत के लिए यह जरूरी है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने अगले मुकाबलों में पाकिस्तान या नीदरलैंड्स से हार जाए।

सेमीफाइनल के लिए पाक को जीतने होंगे बाकि के दो मैच

बाबर आजम की टीम के लिए स्थिति उस वक्त और ज्यादा खराब हो गई जब भारत को साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरह ही पाकिस्तान के लिए भी अब सेमीफाइनल की कुंजी उसी के हाथों में है। अपको बता दे कि अब सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान को अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे।

पाकिस्तान को अब साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराना होगा और साथ ही साथ अब ये भी दुआ करनी होगी कि भारत अपने दोनों मैच हार जाए। वहीं, नीदरलैंड्स अगर दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है तो भी पाकिस्तान को फायदा हो सकता है। पाकिस्तान को साथ ही नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा और उसे नेट रन रेट के मामले में भारत से आगे निकलना होगा। इसके अलावा उसे ये भी दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका और नीदलैंड्स का मैच बारिश से धुल जाए।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related