Wednesday, May 31, 2023

RR vs KKR: राजस्थान के खिलाफ जीत हासील कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी कोलकता

इंडिया न्यूज (India News) : (KKR vs RR )आइपीएल के 16वें सीजन के 56वें मैच में आज केकेआर(KKR) और राजस्थान आज (11 अप्रैल) को आमने-सामने होंगे। बता दे मैच कोलकता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। बता दें कोलकता ने पिछले दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स को शिकस्त देकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। राजस्थान पिछले तीन मैचों में मिली हार से परेशान है। आज का मैच जीत कर खुद को जीत की पटरी पर लौटाना चाहेगी।

राजस्थान का 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार

इस सीजन में कोलकाता अब तक खेले गए 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। राजस्थान को भी इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। राजस्थान अपने पिछले तीनों मैच हार गया था।
आकड़ों में कोलकाता राजस्थान पर भारी
कोलकाता और राजस्थान के बीच ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 27 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें कोलकाता को 14 और राजस्थान को 12 बार जीत मिली है। वहीं एक मुकाबला रद्द हो गया था।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्सः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा/ उमेश यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर: रियान पराग

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related