इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
SA or SL To Host IPL 2022 : भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल के भारत में होने पर सस्पेंस बना हुआ है। बीसीसीआई आईपीएल को भारत के बाहर कराने के लिए प्लान-बी बना रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर अप्रैल तक कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो आईपीएल-15 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका में कराया जा सकता है।
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही आईपीएल के पिछले दो सीजन का आयोजन यूएई में कराया गया था। आईपीएल 2021 का पहला हाफ भारत में कराया गया था, लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा और 4 महीने बाद इसी सीजन का दूसरा हाफ यूएई में खेला गया था।
टी20 वर्ल्ड कप भी भारत में होना था (SA or SL To Host IPL 2022)
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन भी भारत में ही होना था। लेकिन भारत में कोरोना के मामलों को देखते हुए वर्ल्ड कप को भी यूएई में ही कराया गया। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि हम सिर्फ यूएई के भरोसे नहीं रह सकते। हमें आईपीएल के लिए दूसरे विकल्प भी तलाशने होंगे।
अफ्रीका में क्यूं हो सकता है आईपीएल (SA or SL To Host IPL 2022)
भारत का समय दक्षिण अफ्रीका के समय से 3 घंटा और 30 मिनट आगे है। जब दक्षिण अफ्रीका में शाम के 5 बजे मैच की पहली गेंद डाली जाएगी, तो उस समय भारत में शाम के 8.30 बज रहे होंगे। दक्षिण अफ्रीका और भारत के टाइम में जो फर्क है।
वो खिलाड़ियों और भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी सूट भी करेगा और इससे ब्रॉडकास्ट के टाइम पर भी फर्क नहीं पड़ेगा। इसलिए दक्षिण अफ्रीका आईपीएल कराने के मामले में सबसे आगे है। बीसीसीआई के अनुसार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच सीरीज का शानदार ढंग से आयोजन किया था।
पूरी सीरीज के दौरान कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था। वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज में भी कोई कोरोना का मामला सामने नहीं आया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को भी बड़े अच्छे ढंग से करवाया है।
श्रीलंका में भी हो सकता है आईपीएल (SA or SL To Host IPL 2022)
2020 के आईपीएल के13वें सीजन को जब कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित किया गया था। तब क्रिकेट श्रीलंका ने इस टूनार्मेंट की मेजबानी की मांग की थी। श्रीलंका क्रिकेट ने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग का आयोजन बहुत ही शानदार ढंग से करवाया है। इसलिए आईपीएल के लिए श्रीलंका भी बेहतरीन विकल्पों में से एक है।
10 टीमें होंगी लीग का हिस्सा (SA or SL To Host IPL 2022)
इस बार आईपीएल के 15वें सीजन में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस बार अहमदाबाद और लखनऊ की दो टीमों को आईपीएल से जोड़ा गया है। बीसीसीआई 2021 के आईपीएल में ही इस दोनों टीमों कों आईपीएल में लाना चाहती थी।
लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उस समय इन दोनों ही टीमों को आईपीएल में नहीं लाया गया और इन दोनों टीमों को 2022 में लाने की बात की गई।
SA or SL To Host IPL 2022