Tuesday, June 6, 2023

T20 world cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सबको हैरान करते हुए आयरलैंड ने विश्वविजेता टीम को 9 विकेट से हरा कर वर्ल्ड कप में एक बड़ा उलटफेर कर दिया है

टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा पहली बार हुआ है, जब कोई विश्व विजेता टीम वर्ल्ड कप के मेन राउंड में नहीं पहुंची पाई है। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ICC रैंकिंग में आयरलैंड की टीम 12वें स्थान पर काबिज है वहीं, वेस्टइंडीज की टीम सातवें नंबर पर है। इस मैच में वेस्टइंडीज के फेवर में कुछ भी नहीं रहा न तो बल्लेबाजों का साथ मिला और ना ही लक ने साथ निभाया

आयरलैंड के स्पिनर्स ने किया कमाल

आयरलैंड के स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। वे वेस्टइंडीज को एक के बाद एक विकेट लेते रहे और वेस्टइंडीज टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। 5 में से 4 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए। एक विकेट मीडियम पेसर मैकार्थी ने लिया।
पूरे टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम स्पिनर्स को अच्छे से नहीं खेल पाई।

 

स्टर्लिंग ने खेली नाबाद 56 रनों की पारी

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद आयरिश ओपनर ने कमाल की शुरुआत की। 11 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर हर प्रेशर को हटा दिया। कैप्टन बालबर्नी ने 37 रनों की पारी खेली।

 

पॉल स्टर्लिंग के साथ 73 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। स्टर्लिंग ने 56 नाबाद और टकर ने 47 नाबाद रन बनाए।

वेस्टइंडीज टॉप ऑर्डर फेल

वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर फेल रहा। मिडल ऑर्डर में ब्रैंडन किंग (62) ने पारी संभाली पर कोई और बल्लेबाज साथ नहीं दे पाया।

 

किस्मत ने भी छोड़ा साथ छोड़ा

11वें ओवर की चौथी गेंद पर ओडियन स्मिथ की बॉल पर लोर्कन टकर ने पुल करने के प्रयास में कैच आउट हो गए।

वे पवेलियन की ओर चल पड़े थे। तभी थर्ड अंपायर ने नो बॉल दे दिया और टकर वापस फिर बल्लेबाजी करने आ गए।

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन

काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेट कीपर), ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।

आयरलैंड प्लेइंग इलेवन

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Womens Junior Asia Cup 2023 Hockey: रोमांचक मैच में भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराया

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Womens Junior Asia Cup...

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन हुए चोटिल

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के...