Wednesday, May 31, 2023

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हुए निराश, कही ये बात

(नई दिल्ली): टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “जो आज हुआ वो काफी निराश करने वाला है. हमने उस स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन हम अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर पाए.

यह ऐसा विकेट नहीं है, जहां कोई टीम 16 ओवर में मैच जीत ले, लेकिन इस तरह की चीजें हो सकती हैं, जैसा कि मैंने कहा कि हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए.”

प्रेशर को संभालने की बात

रोहित शर्मा ने कहा, “जब नॉकआउट स्टेज की बात आती है तो वहां उस प्रेशर को संभालने की बात है, लेकिन यह हर किसी के साथ अलग है. आप किसी के पास जाकर ये नहीं समझा सकते हैं कि प्रेशर को कैसे हैंडल करना है.

खिलाड़ियों ने इतना क्रिकेट खेला है कि ये उसे जानते हैं. आईपीएल में बहुत हाई प्रेशर गेम होती है. इनमें से कुछ खिलाड़ी उस प्रेशर को अच्छी तरह से संभाल लेते हैं.”

हम थोड़ा नर्वस

उन्होंने कहा, “हम जिस तरह से गेंदबाज़ी शुरू की वह आदर्श स्थिति नहीं थी, जो दिखाती है कि हम थोड़ा नर्वस थे, लेकिन आपको इंग्लैंड के ओपनर्स को भी क्रेडिट देना होगा उन्होंने अच्छा मैच खेला.”

गेंदबाजी को लेकर जो रणनीति सोची वो नहीं चली

बॉल के स्विंग पर बात करते हुए रोहित ने कहा, “भुवनेश्वर ने जब पहला ओवर किया तो मुझे लगा कि बॉल ने स्विंग किया, लेकिन वो सही जगह नहीं हो पाया. हमने बात की थी कि हम गेंद को स्टंप के पास टाइट रखेंगे, रूम नहीं देंगे, क्योंकि हमने देखा है कि एडिलेड देखा है.

Rohit Sharma's Statement

हमें पता है कि कहां रन बनते हैं, स्क्वायर ऑफ द विकेट का हमें पता था और आज वहीं पर ज्यादातर रन गए हैं. गेंदबाजी को लेकर जो रणनीति हमने सोची थी वो आज नहीं चल पाई और ये हमारे लिए निराशा की बात है.”

अगला मुक़ाबला पाकिस्तान से

भारत को सेमीफ़ाइनल में 10 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने फ़ाइनल में जगह बना ली है. 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले जाने वाले फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड का मुक़ाबला पाकिस्तान से होगा.

लक्ष्य को मामूली बनाकर रख दिया

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रन की चुनौती रखी थी. ओपनर एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी के जरिए इस लक्ष्य को मामूली बनाकर रख दिया.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related