Saturday, June 3, 2023

FIFA WORLD CUP 2022: विश्व कप इतिहास में दूसरी बार नॉकआउट राउंड में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया,डेनमार्क को 1-0 से हराया

FIFA WORLD CUP 2022:खाड़ी देश कतर में खेले जा रहे फुटबॉल विश्व कप में बुधवार (30 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा उलटफेर किरते हुए डेनमार्क को हरा दिया।

ग्रुप-डी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। वह विश्व कप इतिहास में दूसरी बार नॉकआउट राउंड में पहुंचा है। 16 साल पहले 2006 में ऑस्ट्रेलिया प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था

 

ऑस्ट्रेलिया की टीम फीफा रैंकिंग में 38वें स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को हराकर यादगार जीत हासिल की है। उसने मैथ्यू लेकी के गोल की बदौलत 10वें रैंक की टीम डेनमार्क को 1-0 से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया 2006 के बाद पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। वह 1974, 2010, 2014 और 2018 में ग्रुप दौर से बाहर हो गया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम फीफा रैंकिंग में 38वें स्थान पर है। इस तरह उसने एक बड़ा उलटफेर किया है।

 

डेनमार्क की टीम 2010 के बाद पहली बार नॉकआउट से बाहर

डेनमार्क की टीम 2010 के बाद पहली बार नॉकआउट में नहीं पहुंची है। 2014 में वह क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और 2018 में वह प्री-क्वार्टर फाइनल में हारा था। इस ग्रुप के एक अन्य मैच में ट्यूनीशिया ने गत चैंपियन फ्रांस को हरा दिया। उसने 1-0 से जीत हासिल की। इसके बावजूद वह नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंच सका। फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन मैच में छह-छह अंक रहे। फ्रांस बेहतर गोल अंतर से पहले स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर रहा। ट्यूनीशिया तीन मैचों में चार अंकों के साथ तीसरे और डेनमार्क तीन मैचों में एक अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

डेनमार्क: कैस्पर श्माइकल (गोलकीपर), जोकिम एंडरसन, एंड्रियास क्रिस्टेंसन, रासमस क्रिस्टेंसन, पियरे-एमिल होजबर्ज, मैथियास जेन्सेन, क्रिश्चियन एरिक्सन, जोकिम माहेले, जेस्पर लिंडस्ट्रॉम, मार्टिन ब्रेथवेट, एंड्रियास स्कोव ओल्सन।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू रयान (गोलकीपर), मिलोस डीजेनेक, हैरी सौतार, के रोल्स, अजीज बेहिच, आरोन मोय, जैक्सन इरविन, रिले मैकग्री, क्रेग गुडविन, मैथ्यू लेकी, मिशेल ड्यूक।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related