Wednesday, May 31, 2023

Fifa World CUP 2022: ओपनिंग सेरेमनी में BTS ने मचाया धमाल, कतर की संस्कृति की दिखाई झलक

Fifa World CUP 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का कतर में आगाज हो चुका है। 20 नवंबर यानी रविवार के दिन दोहा के अल बायेद स्टेडियम में इसकी ओपनिंग सेरेमनी हुई जिसमें हजारों लोगों शामिल रहे। सितारों से सजे इस उद्घाटन समारोह में साउथ कोरियाई रॉक बैंड बीटीएस के जंगकुक, गायक फहाद अल कुबैसी और अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन भी सम्मिलत हुई।

ऐसे हुई ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत

ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत- Leta’arafo (एक दूसरे को जानने के लिए) करतब से हुई। मॉर्गन फ्रीमैन ने किस्सागो की भूमिका निभाई और कतारी संगीतकार दाना के साथ मिलकर मानव एकता की कहानी सुनाई।

कतर की संस्कृति आई नजर

इसमें कतर की संस्कृति दर्शायी गई। इसे दर्शाते हुए कतारी महिलाओं, नाविकों, ऊंटों और ऊंट चालकों ने भी दर्शकों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही फ्रीमैन ने किस्सागो की भूमिका निभाई और फीफा विश्व कप 2022 में हिस्सा ले रहे सभी देशों का परिचय दिया।

2010 वर्ल्ड कप के सॉन्ग वाका-वाका ने मचाई धूम

इसके बाद ओपनिंग सेरेमनी में विश्व कप के इतिहास के लोकप्रिय गाने बजे। अल बायत स्टेडियम में मौजूद सभी उन खूबसूरत गीतों को सुनकर अपनी पुरानी यादों में चले गए। वहीं, 2010 के वर्ल्ड कप के सॉन्ग वाका-वाका ने धूम मचा दी। बता दें कि शकीरा इस सेरेमनी में शामिल नहीं थीं।

2022 के शुभंकर ‘लाइब’ मंच पर किया पेश

इसके साथ ही पिछले आयोजनों के शुभंकरों ने भी इस मंच पर आकर टूर्नामेंट से जुड़ी यादों को ताजा कर दिया। इस प्रस्तुति के समाप्त होने के बाद विश्व कप 2022 के शुभंकर ‘लाइब’ को मंच पर पेश किया गया।

बीटीएस बैंड के जंग कुक ने मचाया धमाल

बता दें कि इसके बाद बीटीएस बैंड के जंग कुक ने अपने गाने ‘ड्रीमर्स’ से मंच पर धमाल मचा दिया। वह सफेद कपड़े पहने डांसर्स के बीच घिरे हुए थे। बता दें कि इस ड्रीमर्स गाने की शुरुआती बोल कुछ इस तरह थे- देखो हम कौन हैं, हम सपने देखने वाले हैं, हम इसे पूरा करेंगे ‘क्योंकि हम इसे मानते हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने दर्ज की जीत, न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया

 

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related