Saturday, June 3, 2023

डूरंड कप 2022 में बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा के बीच ड्रॉ हुआ मुकाबला

मनीष गोस्वामी, नई दिल्ली | Durand Cup 2022 : साल्ट लेक स्टेडियम में खेले डूरंड कप 2022 के ग्रुप ए लीग मैच में बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। बेंगलुरू एफसी ने कप्तान सुनील छेत्री और स्थानापन्न शिवा शक्ति के योगदान से दो मिनट के अंतराल में पहले हाफ में ही दो गोल कर दिये थे और 2-0 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी।

बेंगलुरू एफसी के लिए पहला गोल कप्तान सुनील छेत्री ने 24वें मिनट में किया। पहले हॉफ तक बेंगलुरू एफसी ने मैच में मजबूत पकड़ बना रखी थी, लेकिन दूसरे हाफ में एफसी गोवा ने वापसी करते हुए स्कोर को 2-2 बराबर कर दिया। एफसी गोवा के लिए फ्रांगकी बुम और कप्तान लेस्ली रेबेलो ने 1-1 गोल किये।

एफसी गोवा हुई बाहर

Durand Cup 2022

बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा के मैच ड्रॉ रहने से बेंगलुरु एफसी को कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन एफसी गोवा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बेंगलुरु एफसी तीन मैचों में सात अंकों के साथ नॉक-आउट क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। अंतिम मुकाबले के बाद शुक्रवार को ग्रुप लीग के पोजिसन को फाइनल किया जाएगा। एफसी गोवा के साथ-साथ जमशेदपुर एफसी और इंड़ियन एअर फोर्स भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बेंगलुरु एफसी 2 सितंबर को मोहम्मडन स्पोर्टिंग खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

Read More : विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का सैकड़ा पूरा कर तीनों फॉर्मेटस में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने

Also Read : वर्ल्ड टीटी चैम्पियनशिप 2022 से शरत कमल हुए बाहर, साथियन करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व

Also Read : जापान ओपन 2022 के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे प्रणॉय, शिखा गौतम और अश्विनी भाट की जोड़ी को मिली हार

Also Read : रॉयल रेंजर्स फुटबॉल क्लब ने बनाई शानदार जीत

Also Read : हमारे गेंदबाजों को मिला सटीक लेंथ की गेंदबाजी का इनाम

Also Read : हांगकांग की 17 सदस्यों की टीम में 16 खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के

Also Read : एशिया कप में भारत की शानदार जीत, कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाक को 5 विकेट से दी मात

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related