Tuesday, May 30, 2023

Ranbir-Alia: स्पैनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने रणबीर-आलिया को दी बधाई, बेटी राहा के लिए कही यह बात

बॉलीवुड के मशहुर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  के बेटी का जन्म हाल ही में हुआ है। आपनी नवजात बेटी का नाम कपल ने हाल ही में रिवील किया है। कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘राहा’ रखा है। उन्होंने इसका खुलासा दिग्गज स्पैनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना (Barcelona)  की जर्सी पर नाम लिखकर किया था। बता दे रणबीर फुटबॉल के बड़े प्रशंसक हैं और उनकी पसंदीदा फुटबॉल क्लब बार्सिलोना है। अब दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) के फुटबॉल क्लब ने इसी तस्वीर को पोस्ट करके राहा (Raha Kapoor) के जन्म पर रणबीर और आलिया को बधाई दी और कहा कि बार्सिलोना के एक  और फैन का जन्म हुआ।

बार्सिलोना ने  ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर कपल को दी बधाई

बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने अपने ट्विटर हैन्डल पर एक फोटो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बधाई। एन नई बार्सा फैन का जन्म हुआ है। हम आप सब से मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। बेटी के जन्म के बाद से ही फैंस इस इंतजार में थे कि आखिर आलिया और रणबीर बेटी का क्या नाम रखेंगे? हालांकि, अब इसका खुलासा हो गया है। आलिया-रणबीर ने बेटी का नाम राहा कपूर रखा है। यह नाम राहा की दादी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने उन्हें दिया है।

 

कपल ने बेटी का नाम बार्सिलोना की जर्सी पर लिख किया था खुलासा

आलिया भट्ट ने गुरुवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर फैंस को यह जानकारी दी थी। उन्होंने एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें आलिया-रणबीर बेटी को हाथों में थामे नजर आ रहे हैं। साथ ही वॉल पर आलिया-रणबीर कपूर की बेटी का नाम बार्सिलोना की जर्सी पर लिखा दिख रहा है। यह नाम रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह ने चुना है।

यह है राहा का मतलब

आलिया भट्ट ने पोस्ट के साथ एक लंबा नोट लिखा था। इसके जरिए उन्होंने बेटी के नाम का मतलब बताया है। उन्होंने लिखा- बेटी का नाम राहा रखा गया है। यह नाम उसकी शानदार और प्यारी दादी ने उसे दिया है। इस नाम के कई खूबसूरत मतलब हैं। इसका अर्थ होता है- दिव्य पथ। स्वाहिली में इसका अर्थ है आनंद। वहीं, संस्कृत में यह एक गोत्र है। बंग्ला में इस नाम के अर्थ- आराम, सहजता और राहत हैं। अरेबिक में इसका अर्थ है शांति। साथ ही खुशी, स्वतंत्रता भी इस नाम के मायने हैं।
आलिया ने आगे लिखा- वह बिल्कुल अपने नाम के अनुरूप है। हमने जब पहली बार उसे अपनी बाहों में लिया तो वह सबकुछ महसूस किया, जो इस नाम के अर्थ हैं। शुक्रिया राहा, हमारे परिवार, हमारी जिंदगी में आने के लिए। ऐसा लगता है कि हमारी जिंदगी अभी शुरू हुई है।

14 अप्रैल  2022 को शादी के बंधन में बंधे थे कपल

आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल को एक अंतरंग समारोह में शादी के बंधन में बंधे और हाल ही में, आलिया ने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ गोद भराई की थी। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में आलिया की अच्छी-खासी प्रतिष्ठा बनी और ‘ब्रह्मास्त्र’ ने रणबीर के करियर को फिर से जिंदा किया। 2023 में रिलीज होने वाली गैल गैडोट-स्टारर हार्ट ऑफ स्टोन के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरूआत के कारण आलिया ने भी सुर्खियां बटोरीं है। जून में, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर की एक तस्वीर के साथ अपनी गर्भावस्था की घोषणा करके दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया था। उन्होंने एडमामा नाम से मैटरनिटी वियर की एक लाइन भी लॉन्च की है।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related