Tuesday, May 30, 2023

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के छठे दिन का आखिरी मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर जरूर खत्म हुआ, लेकिन अमेरिका टीम ने हैरी केन की अगुआई वाली मजबूत इंग्लैंड को नहीं दिया जीतने

(जयपुर): फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के छठे दिन का आखिरी मुकाबला खासा रोमांचक रहा। यह मैच गोलरहित ड्रॉ पर जरूर खत्म हुआ लेकिन इस मैच में खास बात यह रही कि अमेरिका की टीम ने हैरी केन की अगुआई वाली मजबूत इंग्लैंड को जीतने नहीं दिया। इस मैच के बाद ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में खलबली मच गई है।

हुआ यह है कि अब ईरान और अमेरिका के बीच होने वाला अगला मुकाबला नॉकआउट हो गया है। वहीं इंग्लैंड को वेल्स से खेलना है। अगर इंग्लिश टीम ड्रॉ भी करवाती है वो मैच तो उनका राउंड ऑफ 16 में जाना तय है। लेकिन अगर गेरेथ बेल की टीम हैरी केन को चौंकाती है तो समीकरण फिर बदल जाएंगे।

यूएसए ने इंग्लिश टीम को कांटे की दी टक्कर

अब अगर अमेरिका और इंग्लैंड के बीच हुए इस मैच की बात कर लें तो यूएसए ने मजबूत इंग्लिश टीम को कांटे की टक्कर दी। बॉल पजेशन की बात करें तो 56 प्रतिशत गेंद अंग्रेजों के कब्जे में रही तो 44 प्रतिशत अमेरिकी खिलाड़ियों ने भी बॉल पर कब्जा जमाए रखा।

 

 

अमेरिका का डिफेंस शानदार रहा और इंग्लैंड के तीनों अटेम्प्ट उन्होंने विफल कर दिए। वहीं अमेरिकी स्ट्राइकर सिर्फ एक बार ही इंग्लिश गोल पोस्ट पर अटेम्प्ट कर पाए। अमेरिका ने इस मैच में फाउल ज्यादा किए। जबकि कॉर्नर के मामले में वह अंग्रेजों से आगे रहे। इंग्लैंड को सिर्फ 3 कॉर्नर मिले तो यूएसए की टीम ने 7 कॉर्नर हासिल किए।

पहला और दूसरा मैच हराने के बाद ईरान दूसरे स्थान पर

अगर ताजा समीकरण की बात करें तो इंग्लैंड इस ग्रुप में 2 मैच खेलकर एक जीत और एक ड्रॉ के बाद 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं पहला मैच इंग्लैंड से हारने और फिर दूसरे मैच में वेल्स को हराने के बाद ईरान 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

उधर अमेरिका की टीम ने पहले वेल्स और अब इंग्लैंड दोनों से ड्रॉ खेलने के बाद बिना हार या बिना जीत के 2 अंक जुटा लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वेल्स की राह अगले राउंड के लिए बेहद कठिन हैं। अगर उन्हें उम्मीदें बनानी हैं तो इंग्लैंड को हराना होगा जो कि काफी मुश्किल है। वेल्स एक हार और एक ड्रॉ के बाद एक पॉइंट के साथ आखिरी यानी चौथे स्थान पर है।

ईरान और यूएसए के मुकाबले में जीतने वाली टीम

अब समीकरणों के हिसाब से अगर इंग्लैंड वेल्स के खिलाफ जीतती है तो वह राउंड ऑफ 16 में पहुंच जाएगी और वेल्स बाहर हो जाएगी। वहीं इस कंडीशन में ईरान और यूएसए के मुकाबले में जीतने वाली टीम अंतिम-16 में जगह बना लेगी। अगर वो मैच ड्रॉ रहा तो ईरान अगले राउंड में जगह बना लेगी।

उधर अगर वेल्स उलटफेर करती है तो इंग्लैंड और उसके बराबर 4-4 अंक हो जाएंगे। फिर अमेरिका और ईरान इनमें से जो भी जीतेगा वो टॉप पर पहुंच जाएगा। इस कंडीशन में इंग्लैंड और वेल्स के गोल डिफरेंस को देखते हुए दूसरी टीम का फैसला होगा। फिलहाल जंग रोचक है और इसकी तस्वीर 29 नवंबर की रात 12.30 बजे होने वाले इस ग्रुप के बचे हुए दोनों मैचों के बाद ही साफ होगी।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related