इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशिया कप के फ़ाइनल में नहीं पहुंच पाई। भारत का यह सपना साउथ कोरिया से 4-4 के ड्रॉ से तोड़ दिया। सुपर-4 का अंतिम मुकाबला भारत और साउथ कोरिया के बीच मंगलवार को खेला गया। इसी मुकाबले के साथ ही काेरिया ने फ़ाइनल में जगह बना ली है। फ़ाइनल में कोरिया का सामना मलेशिया से होगा। मुकाबले की अच्छी शुरुआत करते हुए मैच का पहला गोल भारत ने किया।
कोरिया ने वापसी करते हुए 2-1 की बढ़त बना ली थी। हाफ टाइम तक स्कोर 3-3 से बराबर हो गया था। मुक़ाबले के आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल नहीं किया। जिसके बाद यह मुकाबला 4-4 से ड्रॉ हो गया। अब ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारत 1 जून को जापान से भिड़ेगा।
इस ड्रॉ मुकाबले के साथ भारत का नौवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। मंगवार को खेले गए इस मुकाबले ने 2013 का भारत और कोरिया का मुकाबला याद दिला दिया। उस मुकाबले में भारत को साउथ कोरिया ने 4-3 से हराकर फाइनल में पहुंचने से रोका था।
2017 में खेला था आखिरी फाइनल
भारत ने एशिया कप फ़ाइनल का आखिरी मुकाबला 2017 में खेला था, जिसमें मलेशिया को 2-1 से हराते हुए खिताब जीता था। भारत ने 2013, 2007, 2003, 1994, 1989, 1985 और 1982 के सीजन में टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। इनमें से टीम इंडिया ने 2017, 2007 और 2003 में खिताब जीते।
27 बार आमने सामने आ चुके भारत-साउथ कोरिया
मंगलवार को खेला गया मुकाबला भारत और साउथ कोरिया के बीच छठवां ड्रॉ मुकाबला था। इससे पहले दोनों टीमें 5 ड्रॉ मैच खेल चुकी हैं। 2017 के टूर्नामेंट में दोनों ने 1-1 का ड्रॉ खेला था। अभी तक दोनों टीमें 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिनमें से भारत ने 12 मैच जीते हैं। जबकि 10 मुकाबलों में कोरिया ने जीत दर्ज की और 2 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं।
Read More : पहली बार आईपीएल में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने जीता आईपीएल 2022 का खिताब
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube