Thursday, June 8, 2023

चेन्नई सुपरकिंग्स को सीजन की मिली पहली जीत, 23 रनों से मुकाबले को किया अपने नाम

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

IPL सीजन 15 का 22वां मैच आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद चेन्नई ने बैटिंग करते हुए 20 खेलकर 216 रन बनाए और आरसीबी को 217 रनों का लक्ष्य दिया। था। आरसीबी की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन टारगेट को चेज नहीं कर पाई और इस मुकाबले को हार गई। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई ने आईपीएल सीजन 15 की पहली जीत 23 रनों से अपने नाम की।

CSK Won Their 1st math by 23 runs

चेन्नई की ओर से ओपनिंग रॉबिन उथ्प्पा और ऋतुराज गायकवाड ने की। ऋतुराज कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर LBW आउट हो गए। शिवम दुबे ने उनका साथ दिया। दोंनो के इस सीजन में सर्वाधिक रनों की पार्टनरशिप की।

CSK Set 217 target to RCB

दोंनो के बीच 70 गेंदो में 152 रनों की साझेदारी हुई। रॉबिन उथ्प्पा ने 50 गेंदो पर 88 रन बनाकर पेविलियन लौट गए। उथ्प्पा को हसरंगा ने कोहली के हाथो कैच कराया। चेन्नई के कप्तान जडेजा इस मुकाबले में डक पर ही आउट हो गए। शिवम दुबे ने सीएसके की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए। शिवम दुबे ने नाबाद रहते हुए 46 गेंदो पर 95 रन बनाए।

 

RCB Score After 14th Over 131-5

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर की टीम ने शुरूआत कुछ खास नहीं की। ओपनिंग करने आए अनुज रावत महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें थीकसाना ने LBW आउट कर पेविलियन का रास्ता दिखा दिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद टीम के पुर्व कप्तान विराट कोहली को मुकेश चौधरी ने शिवम के हाथो कैच करवा बाहर का रास्ता दिखा दिया।

rcb-score-after-15.2th-over 146-7

मैक्सवेल अच्छा खेल रहे थे लेकिन उन्हें चेन्नई के कप्तान ने बोल्ड कर पेविलियन भेज दिया। मैक्सवेल ने 11 गेंदो पर 26 रन बनाए। अभी पिच पर मोहम्मद सिराज और दिनेश कार्तिक मौजुद है। अहमद 35 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। और दूसरी तरफ देसाई 34 रन बनाकर आउट हो गए। थीकशाना ने अहमद को बोल्ड कर पेविलियन की राह दिखाई।

Read More : Deepak Chahar Out From IPL 2022 चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका चोट के चलते दीपक चाहर हुए इस सीजन से बाहर

Also Read : विराट कोहली अनोखे रिकॉर्ड से 52 रन दूर, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे

Also Read : Chahal Make A New Record युजवेंद्र चहल ने हासिल किया आईपीएल का बड़ा कीर्तिमान

Also Read : रविंद्र जडेजा की कप्तानी में CSK की लगातार हार पर बोले स्टीफन फ्लेमिंग

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related