Wednesday, May 31, 2023

लगातार दूसरी बार 0 पर OUT हुए Virat Kohli, 6 ओवर में RCB ने गंवाए 4 विकेट

इंडिया न्यूज़, मुंबई : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही। पारी के दूसरे ओवर में मार्को येन्सन ने तीन विकेट झटक दिए। पहली गेंद पर येन्सन ने फाफ डुप्लेसिस को आउट किया। दूसरी गेंद पर येन्सन ने विराट कोहली को 0 पर आउट किया। ओवर की आखिरी गेंद पर येन्सन ने अनुज रावत को भी आउट कर दिया।

विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए हैं। पांचवे ओवर में टी नटराजन ने ग्लेन मैक्सवेल को 12 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। आईपीएल-2022 (IPL 2022) में रोमांच हर मैच के साथ बढ़ता जा रहा है। रविवार का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। SRH ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। दोनों ही टीमों ने इस साल आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है।

IPL 2022 SRH vs RCB Toss Live
IPL 2022 में SRH और RCB की भिड़ंत, SRH ने Toss जीतकर पहले बॉलिंग चुनी

सनराइजर्स की टीम ने अपने पहले दो मैच हारे थे। जिसके बाद इस टीम ने लगातार 4 मैच जीते हैं। बेंगलुरु की टीम भी 7 में से 5 मुकाबले जीत चुकी है। आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

कोहली और अनुज रावत की फॉर्म चिंता

Shikhar Dhawan Make New Record

इस सीजन पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लय में नहीं हैं। आरसीबी की टीम ने अपने 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं। बावजूद उसके टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं चल रहा है। अनुज रावत (Anuj Rawat) और कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है।

आरसीबी की तरफ से कप्तान डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लगातार रन बना रहे हैं। दिनेश कार्तिक की तारीफ तो खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कर चुके हैं। आज के मैच में भी हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी के सामने दिनेश कार्तिक की परीक्षा होगी। कार्तिक से बड़ी पारी की उम्मीद है। बेंगलुरु का गेंदबाजी अटैक भी मैच को अपने पक्ष में करने में समर्थ है।

सनराइजर्स ने की शानदार वापसी

IPL 2022 21st Match SRH Won

दूसरी तरफ केन विलियम्सन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम ने सभी टीमों को चौंका दिया है। इस सीजन हैदराबाद ने पहले दो मैच हारे थे। हर किसी को लग रहा था कि हैदराबाद की टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी, लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार वापसी की।

पहले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने बल्लेबाजी में रन बनाए और टीम को संभाला। उसके बाद गेंदबाजी यूनिट ने अपनी जिम्मेदारी संभाली। यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन (Yorker specialist T Natarajan) भी पुरानी रंगत में लौट आए। नटराजन ने जिस तरीके से ऋतुराज गायकवाड़ को बोल्ड किया, वह उनकी काबिलियत बताता है।

Read More : IPL 2022 में SRH और RCB की भिड़ंत, SRH ने Toss जीतकर पहले बॉलिंग चुनी

Read More : 12वें ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 96/2

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

- Advertisement -
Harpreet Singh
Harpreet Singh
Content Writer And Sub editor @indianews. Good Command on Sports Articles. Master's in Journalism. Theatre Artist. Writing is My Passion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related