Wednesday, May 31, 2023

CSK vs KKR: एमए चिदंबरम में आमने-सामने होंगी चेन्नई और कोलकाता, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11

CSK vs KKR: आइपीएल के 16वें सीजन के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगे। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। अगर इस मुकाबले को चेन्नई जीतने में सफल रहती है तो वह प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं कोलकाता के लिए करो या मरो मुकाबला है। अगर कोलकता यह मुकाबला हार जाती है तो केकेआर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। बता दें कि दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में चेन्नई को 49 रन से जीत मिली थी।

  • जीत के साथ प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाएगी चेन्नई
  • अब तक किंग्स को सात मैचों में जीत और चार मैचों में मिली हार 
  • अब तक केकेआर को 5 मैचों में जीत और 7 में मिली हार 

सुपर किंग्स के पास 15 पॉइंट्स

सुपर किंग्स इस सीजन में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं। जिनमें उसे सात में जीत और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। टीम के पास अभी 15 पॉइंट्स हैं। कोलकाता को इस सीजन अब तक खेले गए 12 मैचों में से 5 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं।

आकड़ो में चेन्नई का पलड़ा भारी

अगर आकड़ो की बात करें तो चेन्नई और कोलकाता के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 18 मैच चेन्नई और नौ मैच कोलकाता ने जीते हैं। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। चेपॉक में तो कोलकाता का रिकॉर्ड और खराब है। यहां दोनों के बीच 9 मैच खेले गए, जिनमें KKR को 2 में ही जीत मिल सकी। इस मैदान पर चेन्नई को 7 मुकाबलों में जीत मिली।

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह और मथीश पथिराना।

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह और वैभव अरोड़ा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related