Tuesday, May 30, 2023

DC vs KKR: कोलकाता के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले मैच में उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, रिंकू सिंह पर होंगी सबकी निगाहें

DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स आज यानी 20 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरने जा रही है। अगर दिल्ली यह भी मैच हार जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम हो जाएगी। बता दे दिल्ली लगातार पांच मैच हार चुकी है। यही कारण है कि दिल्ली की टीम इस मुकाबले में नए प्रयोगों के साथ उतर सकती है।

  • लगातार पांच मैच हार चुकी है दिल्ली
  • सरफराज खान को उतारा जा सकता है बतौर ओपनर
  • आंद्रे रसेल पर भी होंगी निगाहें
नहीं चल रहा है पृथ्वी शॉ का बल्ला

2021 में 479 और 2022 में 283 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ टीम की सबसे बड़ी समस्या बन गए हैं। उन्होंने पांच मैचों में 15 के उच्चतम के साथ सिर्फ 34 रन बनाए हैं। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में वह शून्य पर रन आउट हुए। ऐसे में उनके स्थान पर सरफराज खान को बतौर ओपनर उतारा जा सकता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों के खिलाफ जो समस्या पृथ्वी की है वहीं समस्या सरफराज की भी है, लेकिन दिल्ली के पास ऐसे विकल्प मौजूद नहीं हैं, जिन्हें मौका दिया जा सके। मनीष पांडे को भी उच्च क्रम में मौका दिया जा सकता है। यश ढुल को आजमाया गया, लेकिन वह दो मैचों में कोई खास छाप नहीं छोड़ सके।

रिंकू सिंह पर होंगी सबकी निगाहें

केकेआर को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली। उसकी कोशिश हर हाल में जीत के क्रम में वापस आना होगा। कप्तान नीतीश राणा और गुजरात के खिलाफ पांच छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह फॉर्म में हैं। अच्छी बात यह है कि आंद्रे रसेल ने भी रन बनाने शुरू कर दिए गए हैं।

जेसन रॉय को मिल सकता है मौका 

दिल्ली के नीतीश फिरोजशाह कोटला से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वह यहां जरूर अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। केकेआर भी इस मुकाबले में कुछ प्रयोग कर सकती है। इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय को मौका दिया जा सकता है और रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह एन जगदीशन को विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

वेंकटेश अय्यर बिगाड़ सकते है दिल्ली का खेल

कोलकाता का मजबूत पक्ष वेंकटेश अय्यर हैं। वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेंकटेश ने मुंबई के खिलाफ 104 रन बनाए थे और गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 83 रन की पारी खेली थी। फिर दिल्ली के सुयश शर्मा का भी फिरोजशाह कोटला पर यह पहला मैच होगा। वह भी यहां की परिस्थितियों से वाकिफ हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नोर्त्जे, मुस्तफिजूर रहमान।

कोलकाता नाइटराइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज/जेसन रॉय, एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related