Tuesday, May 30, 2023

DC vs KKR: दिल्ली ने टॉस जीत कोलकाता के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, जानें प्लेइंग-11

IPL 2023: आइपीएल के 16वें सीजन का 28वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स  के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। दिल्ली ने अपनी टीम में 2 और कोलकाता ने 4 बदलाव किए। दिल्ली में मैच से पहले बहुत देर तक बारिश हुई, इस कारण मैच और टॉस में देरी हुई। हालांकि ओवर कम नहीं किए गए हैं।

पृथ्वी शॉ की जगह ईशांत शर्मा को मिला मौका 
दिल्ली से विकेटकीपर फिल सॉल्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अभिषेक पोरेल की जगह ली, वहीं पृथ्वी शॉ की जगह ईशांत शर्मा को मौका मिला है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने जेसन रॉय, लिट्टन दास, मनदीप सिंह और कुलवंत खेजरोलिया को मौका दिया है। लिट्टन, रॉय और खेजरोलिया ने KKR के लिए डेब्यू किया। लिट्टन पहली बार IPL में शामिल हुए।

दिल्ली अपने पांचों मुकाबले हारी
दिल्ली कैपिटल्स अब तक IPL 2023 में अपना एक भी मैच नहीं जीता है। टीम ने 5 मैच खेले हैं। इसमें उन्हें एक में भी जीत नहीं मिली। दिल्ली पॉइंट्स टेबल पर 0 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर है।दिल्ली के ऊपर हैदराबाद 4 पॉइटंस के साथ है।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, मिचेल मार्श, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), ललित यादव, अमन खान, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्त्या, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राइली रूसो, पृथ्वी शॉ और यश धुल।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन : नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, लिट्टन दास, जेसन रॉय, सुनील नरेन, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और कुलवंत खेजरोलिया।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज, टिम साउदी, डेविड वीसे, वैभव अरोड़ा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related