Tuesday, May 30, 2023

GT vs RCB: गुजरात के खिलाफ जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी बैंगलोर

GT vs RCB: आईपीएल के 16वें सीजन के अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) जब रविवार को गुजरात टाइटंस आज आमने-सामने होंगी। गुजरात पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं आरसीबी को प्लेऑफ में पहुचने के लिए इस मैच को किसी भी हाल में जीतना होगा। प्लेऑफ में तीन टीम पहले ही पहुंच गए हां जिसमे गुजरात, चेन्नई और लखनऊ शामिल हैं। अगर बैंगलोर यह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर बैंगलोर यह मैच हार जाती है, तब मुंबई अगर अपना मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ जीत जाती है। तो मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

बारिश की वजह से बैंगलोर को हो सकता है नुकसान

बता दे बैंगलोर में बारिश हो रही है और अगर बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। इससे पहले अगर मुंबई जीतती है तो सीधे क्वालिफाई कर जाएगी। इस स्थिति में मुंबई के 16 और बैंगलोर के 14 अंक होंगे। वहीं, मुंबई की टीम हारती है और बारिश की वजह से बैंगलोर-गुजरात मैच रद्द होता है तो बैंगलोर क्वालिफाई कर जाएगी। हालांकि, बैंगलोर के स्टाफ इस मामले में बहुत अच्छे हैं और वह कुछ ओवर का मैच भी कराने की पूरी कोशिश करेंगे।

सीजन में पहली बार भिड़ेगी गुजरात और आरसीबी

दोनों टीमों का यह इस सीजन का पहला मुकाबला होगा। इससे पहले पिछले सीजन दोनों टीमें दो बार भिड़ी थीं। पहला मैच गुजरात ने छह विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरा मैच बैंगलोर ने आठ विकेट से जीता था। आज के मुकाबले में गुजरात के गेंदबाज और बैंगलोर के बल्लेबाजों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज (इम्पैक्ट सब: दिनेश कार्तिक)।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन/विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल/अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा (इम्पैक्ट सब: यश दयाल)।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related