Wednesday, May 31, 2023

GT vs SRH: गुजरात ने हैदराबाद के सामने रखा 189 रन का लक्ष्य, भुवनेश्वर कुमार ने झटके 5 विकेट 

GT vs SRH: आईपीएल के 16वें सीजन के 62 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने सामने है। हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। अब हैदराबाद को जीत के लिए 189 रन बनाने होंगे। बता दे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। बता दे शुभमन गिल का यह IPL का पहला शतक है। साथ ही गुजरात के लिए भी किसी बल्लेबाज के लिए यह पहला शतक है। वहीं हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटके।

शुभमन गिल ने जड़ा शतक

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुवात शानदार थी। हालाकी पहले ओवर की तीसरी बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने ऋद्धिमान साहा विकेट लिया था। ऋद्धिमान साहा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने शुभमन गिल के साथ मिल कर 147 रन की साझेदारी की। 15वें ओवर के पहली बॉल पर साई सुदर्शन का विकेट गिरा। तब सुदर्शन 47 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे थे। इसके बाद से कोई भी साझेदारी नहीं बन पाई। और एक-एक विकेटों का पतन होता रहा। लेकिन इसी बिच शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया।

20 ओवर में गिरा 4 विकेट

16वें ओवर की तीसरी बॉल पर भुवनेश्वर ने हार्दिक पंडया को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। हार्दिक पंडया ने 8 रन बनाए। डेविड मिलर जो आक्रामक शॉट खेल रहे थे। 17वें ओवर में अपना विकेट नटराजन को दे बैठे नटराजन ने डेविड मिलर को ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया। डेविड मिलर ने 7 रन बनाए । 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर फजल हक फारुकी ने राहुल तेवतिया को मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया। राहुल तेवतिया ने 3 रन बनाए। 20वें ओवर की पहली बॉल भुवनेश्वर ने गिल को अब्दुल समद के हाथों कैच कराया। उसी ओवर की दूसरी बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने राशिद खान को क्लासेन के हाथों कैच कराया। नूरअहमद रनआउट हो गए। 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद शमी को मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया।

भुवनेश्वर कुमार ने झटके 5 विकेट 

हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 5 विकेट झटके।  मार्को जानसन, फजलहक फारूकी,टी नटराजन ने 1-1 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद।
सब्सटीट्यूट्सः यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन।
सब्सटीट्यूट्सः अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील होसेन, मयंक डागर, नितीश रेड्डी।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related