Wednesday, May 31, 2023

IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, जानें प्लेइंग-11

IPL 2023: आइपीएल के 16वें सीजन के 43वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 3 मैच बाद टीम के रेग्युलर कप्तान फाफ डु प्लेसिस की वापसी हुई है। इससे पहले, फाफ की जगह विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे। लखनऊ ने एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग में जगह नहीं मिली। उनकी जगह कृष्णप्पा गौतम की वापसी हुई है।

पिछले मैच में लखनऊ ने बनाया था आइपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

बता दे दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मुकाबले में लखनऊ को बेंगलुरु के खिलाफ एक विकेट से जीत मिली थी। लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड 15 अप्रैल के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। जिससे लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। पिछले मैच में लखनऊ ने आइपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ 257 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। मैच में मार्कस स्टोइनिस ने 72 , काइल मेयर्स ने 54, निकोलस पूरन ने 45 रन बनाए थे। अगर यह टीम इस मैच में भी ऐसा ही प्रर्दशन करती है तो बेंगलुरु को परेशानी में ड़ाल सकती है।

बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में कोलकाता से मिली थी हार 
लखनऊ इस सीजन में अब तक आठ मैच खेली हैं। जिनमें उसे पांच में जीत मिली है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के अभी 10 अंक हैं। बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 8 मैचों में 4 जीत और 4 में हार मिली है। टीम के पास 8 पॉइंट्स हैं। बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में कोलकाता से हार मिली थी।

आकड़ो में लखनऊ का पलड़ा भारी
हेड टु हेड की बात करें तो लखनऊ पर बेंगलुरु भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें दो बार बेंगलुरु और एक बार लखनऊ को जीत मिली है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिंदु हसरंगा, करण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हैजलवुड।
​​इम्पैक्ट प्लेयर : हर्षल पटेल, शहबाज, वैशाक, ब्रेसवेल और सोनू यादव।

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आयुष बडोनी, डेनियल सैम्स, आवेश खान, डिकॉक और प्रेरक मांकड़।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related