Wednesday, May 31, 2023

IPL 2023:चेन्नई सुपरकिंग्स ने  लखनऊ सुपरजाएंट्स को हराया, ऋतुराज ने लगाया लगातार दूसरा अर्द्धशतक

 IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम में  खेलते हुए IPL 2023  का पहला मैच जीत कर शानदार वापसी की है। अपने पहले मैच में चेन्नई को गुजरात टाइंटस के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा था। लेकिन अपने दूसरे मैच में चेन्नई ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को 12 रन से हरा दिया और एक शानदार जीत हासील की। चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की तूफानी पारी की वजह से चेन्नई ने 217 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम 205 रन ही बना सकी।

 

  • आखिरी ओवर में धोनी ने लगाये दो लंबे छक्के
  • मोईन अली ने तोड़ी कप्तान और काइन मायर्स की जोड़ी

ऋतुराज ने लगाया लगातार दूसरा अर्द्धशतक

लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी शानदार रही थी और ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने महत्वपूण 110 रन जोड़े। ऋतुराज 31 गेंदों में 57 रन और कॉनवे 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम दुबे ने 16 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। मोईन अली ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए। स्टोक्स आठ गेंदों में आठ रन और रवींद्र जडेजा छह गेंदों में तीन रन ही बना सके। वहीं, कप्तान धोनी ने आखिरी ओवर में मार्क वुड की गेंद पर दो लंबे छक्के की बदौलत तीन गेंदों में 12 रन बनाए। अंबाती रायुडू 14 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

मायर्स ने खेली धुआधार 53 रन की पारी

जवाब में लखनऊ की भी शुरुआत शानदार रही। कप्तान केएल राहुल और काइन मायर्स ने पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को मोईन अली ने तोड़ा। उन्होंने मायर्स को आउट किया। मायर्स 22 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल 18 गेंदों में 20 रन, दीपक हुड्डाड दो रन और क्रुणाल पांड्या नौ रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस (21) को मोईन ने चलता किया। निकोलस पूरन ने आखिर में कुछ बड़े शॉट्स जरूर खेले, लेकिन 18 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आयुष बदोनी 18 गेंदों में 23 रन बना सके। कृष्णप्पा गौतम 17 रन और मार्क वुड 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

मोईन अली बने प्लेयर ऑफ द मैच

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में मोईन अली का काफी बड़ा योगदान रहा। मोईन ने लखनऊ के सबसे खतरनाक दिख रहे काइन मायर्स को आउट किया और चेन्नई को पहला विकेट दिलाया। अपने 4 ओवर के गेंदबाजी में मोईन अली ने 6.50 के इकोनॉमी से 19 रन दिया और 4 विकेट भी अपने नाम किया। बता दे मोईन अली का स्ट्राइक रेट 146.15 था।
लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11

डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

सीएसके के सब्स्टीट्यूट

तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के सब्स्टीट्यूट

आयुष बदोनी, जयदेव उनादकट, डैनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related