Tuesday, May 30, 2023

IPL 2023: केएल राहुल की बैटिंग देखना सबसे बोरिंग चीज- केविन पीटरसन 

IPL 2023: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन आईपीएल 2023 के में लखनऊ  के कप्तान केएल राहुल के प्रदर्शन से खुश नहीं है। राहुल पावरप्ले में तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं। शुरुआती छह ओवरों में उनकी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना पीटरसन ने की है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि पावरप्ले में राहुल की बैटिंग देखना सबसे बोरिंग चीज है।राजस्थान से मैच में राहुल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई वाली मजबूत आक्रमण के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इसे देखकर पीटरसन ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान पर आश्चर्यजनक रूप से हमला किया। राहुल के शॉट चयन और औसत से कम स्ट्राइक रेट से पीटरसन प्रभावित नहीं हुए। आईपीएल कमेंटेटर ने दर्शकों को समझाया कि पावरप्ले में राहुल का प्रदर्शन कितना खराब है।

 लगातार हो रही है बयान की चर्चा 

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटरसन ने आईपीएल कमेंट्री के दौरान राहुल की खिंचाई की। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कथित तौर पर कहा, “केएल राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अब तक की सबसे उबाऊ चीज है।” पीटरसन के इस बयान की चर्चा मैच के बाद लगातार हो रही है। उनके बयान में कुछ हद तक सच्चाई भी है।

शुरुआती छह गेंद पर नहीं खोल पाए खाता 
राहुल शुरुआती छह गेंद पर तो खाता भी नहीं खोल पाए। उनके सामने ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिया। राहुल पावरप्ले में 19 गेंद पर 19 रन ही बना सके। उन्होंने 32 गेंद पर 39 रन बनाए। इस दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related