Wednesday, May 31, 2023

IPL 2023: IPL 2023: कोहली के बाद दर्ज हुआ शिखर का नाम, कल के मैच में 86 रन बनाकर बनाया रिकॉर्ड

IPL 2023: बुधवार को पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हरा दिया। मैच राजस्थान रॉयल्स के दूसरे होम ग्राउंड गुहाटी के बरसापारा स्टेडियम में हुआ था। टॉस जीत कर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने 20 ओवर में 197 रन बनाए थे। 197 रन के जवाब में राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 192 रन ही बना सकी। इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेली और एक खास उपलब्धि भी हासिल की। कप्तान ने 56 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 86 रन की नाबाद पारी खेली।यह आईपीएल में उनका 48वां अर्धशतक था।

50+ ज्यादा स्कोर के मामले में डेविड वॉर्नर शीर्ष पर

शिखर आईपीएल में दो शतक भी लगा चुके हैं। शिखर ने यह आईपीएल में 50वां 50+ स्कोर भी दर्ज किया। उनकी इस पारी के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए है। बता दे उनसे पहले यह उपलब्धि RCB के स्टार प्लेयर विराट कोहली भी अपने नाम कर चुके हैं। कोहली के नाम आईपीएल में 45 अर्धशतक और पांच शतक हैं। ओवरऑल आईपीएल लिस्ट में धवन यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में डेविड वॉर्नर (59) शीर्ष पर हैं। उन्होंने इस लीग में 55 अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं।

धवन के नाम आईपीएल में 6370 रन
शिखर धवन के नाम आईपीएल में 208 मैचों में 35.59 की औसत और 126.72 के स्ट्राइक रेट से 6370 रन हैं। वहीं, रन के मामले में विराट शीर्ष पर हैं। उन्होंने 224 मैचों में 36.64 की औसत और 129.51 के स्ट्राइक रेट से 6706 रन बनाए हैं। वॉर्नर 164 मैचों में 140.23 के स्ट्राइक रेट से 5974 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related