Tuesday, May 30, 2023

KKRvsPBKS: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 180 रन का लक्ष्य

KKRvsPBKS: आइपीएल के 16वें सीजन के 53वें मुकाबले में आज (8अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने हैं। पंजाब किंग्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं। अब जीत के लिए कोलकता को 180 रन बनाने होंगे। कप्तान धवन ने शानदार अर्धशतक लगाकर स्कोर को बेहतर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

धवन ने लगाया शानदार अर्धशतक

पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान धवन के बले से निकला धवन ने 9चौके और 1 छक्के के मदद से 47 बॉल में 57 रन बनाए, जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने 21, शाहरुख खान ने 19, हरप्रीत बरार ने 17, लियाम लिविंगस्टोन ने 15, प्रभसिमरन सिंह ने 12, सैम करन ने 4 रन टीम के खाते में जोड़ा। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 2 विकेट लिए। वहीं सुयश शर्मा और कप्तान नीतीश राणा ने 1-1 विकेट लिए।

 

देखिए प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नाथन एलिस, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन।

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related