Wednesday, May 31, 2023

LSG vs PBKS:  पंजाब के किंग्स लखनऊ सुपर जाएंट्स को रोमांचक मुकाबले में हराया, सिकंदर रजा बने प्लेयर ऑफ द मैच

LSG vs PBKS:आईपीएल के 16वें सीजन के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने पंजाब किंग्स से हार को सामना करना पड़ा। यह लखनऊ की सीजन की दूसरी हार है। और पंजाब की तीसरी जीत है। बता दे यह मैच लखनऊ को घरेलू मैदान   इकाना स्टेडियम में खेली गई। पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे थे। लखनऊ ने पंजाब के सामने 160 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में पंजाब ने 19.3 ओवर में आठ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

निकोलस पूरन और युधवीर सिंह नहीं खोल सके खाता

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत अच्छी रही थी। काइल मेयर्स और कप्तान केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 53 रन बनाए थे। मेयर्स  23 गेंदों में 29 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा दो रन, क्रुणाल पांड्या 18 रन बना सके, जबकि निकोलस पूरन खाता खोले बिना आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंदों में 15 रन की पारी खेली। वहीं, कृष्णप्पा गौतम एक रन बनाकर और युधवीर सिंह खाता खोले बिना आउट हुए।

केएल राहुल ने खेली 74 रन की बेहतरीन पारी 

केएल राहुल ने 56 गेंदों में 74 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन भी पूरे किए। अपनी पारी में राहुल ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, आयुष बदोनी पांच रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, रबाडा को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिला।

पंजाब की शुरुआत रही खराब

160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत खराब रही। 17 रन तक टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। अथर्व ताइदे खाता नहीं खोल सके, जबकि प्रभसिमरन सिंह चार रन बनाकर चलते बने। दोनों को युधवीर सिंह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ 28 रन की साझेदारी निभाई। मैथ्यू शॉर्ट 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हरप्रीत सिंह भाटिया ने 22 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। कप्तान सैम करन छह रन, हरप्रीत बराड़ छह रन और जितेश शर्मा दो रन बनाकर आउट हुए।

सिकंदर रजा ने खेली आक्रमक पारी
सिकंदर रजा ने 41 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली और पंजाब के लिए मैच बनाया। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर शाहरुख खान और बॉलिंग रवि बिश्नोई कर रहे थे। ओवर की पहली दो गेंदों पर दो-दो रन आए। तीसरी गेंद पर शाहरुख ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वह 10 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से युधवीर, मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, कृष्णप्पा गौतम और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

सिकंदर रजा बने प्लेयर ऑफ द मैच

सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सिकंदर रजा ने 41 गेंदों में 57 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रजा का स्ट्राइक रेट 39.02 था। उन्होने चार चौके और तीन छक्के की मदद से स्कोर अपने नाम किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related