Tuesday, May 30, 2023

PBKS vs GT: पंजाब किंग्स ने गुजरात के सामने रखा 154 रन का लक्ष्य, मोहित शर्मा ने झटके दो विकेट 

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 18वां मैच आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच में हो रहा है। बता दे मैच पंजाब के घरेलू मैदान मोहाली स्टेडियम में हो रहा है।गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए हैं। अब गुजरात को जीत के लिए 154 रन बनाने होंगे। बता दे दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं और इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। यह मैच जीतने वाली टीम अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में पहुंच जाएगी।

पंजाब किंग्स की शुरुआत रही बेहद खराब  

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। 28 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान धवन ने आठ गेंद में आठ रन बनाए।  वहीं, प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने प्रभसिमरन सिंह का विकेट लिया था।

पंजाब के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए सबसे ज्यादा 36 रन 

पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 36 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए। उनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया।

मोहित शर्मा ने लिए दो विकेट 

गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए। वहीं, अन्य सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

पिछले मैच में पंजाब को करना पड़ा था हार का सामना

बता दे पंजाब को भी पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को आठ विकेट से हराया था। पहले मैच में पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात रन से जीती हासील की थी। वहीं, दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हराया था। हालांकि, तीसरे मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा।

टाइटंस इस सीजन में की थी शानदार शुरुआत 

गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन में भी शानदार शुरुआत की थी। पहले मैच में हार्दिक की टाइटंस ने सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि, तीसरे मैच में गुजरात को केकेआर को खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या पिछला मैच नहीं खेले थे। इस मैच में उनके टीम में वापस आने की संभावना है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
सबस्टीट्यूट्सः विजय शंकर, शिवम मावी, जयंत यादव, अबिनव मनोहर, श्रीकर भरत।

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।
सबस्टीट्यूट्सः हरप्रीत भाटिया, राहुल चाहर, सिकंदर रजा, अथर्व ताइदे, गुरनूर बराड़।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related