Wednesday, May 31, 2023

RCB vs SRH: हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिया 187 रन का लक्ष्य

इंडिया न्यूज ( India News): RCB vs SRH (Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore) आइपीएल के 16वें सीजन के 65वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने है। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। अब आरसीबी को जीत के 187 रन बनाने होंगे। हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने 104 रन की  शानदार पारी खेली । यह क्लासेन के टी 20 करियर का पहला शतक है।

 

क्लासेन ने 49 बॉल में लगाई सेंचुरी 

टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम में हेनरिक क्लासेन ने 49 बॉल में सेंचुरी लगाई। हेनरिक क्लासेन ने 51 गेंद में 6 छक्के और 8 चौके की मदद से यह स्कोर खड़ा किया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 11 रन, राहुल त्रिपाठी ने 15 रन, एडेन मार्करम ने 18 रन, हैरी ब्रूक ने 27 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 5 रन बनाए।

 

ब्रेसवेल ने झटके 2 विकेट 

बेंगलुरु के गेंदबाज से ब्रेसवेल ने 2 विकेट झटके, वहीं शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी।
सब्सीट्यूट्सः मयंक मारकंडे, टी नटराजन, विवरांत शर्मा, सनवीर सिंह, अकील हुसैन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
सब्सीट्यूट्सः दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, केदार जाधव।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related