Tuesday, June 6, 2023

Royal Enfield : कंपनी ने लांच किए नए कलर, शानदार फीचर के साथ ये होने वाली है कीमते

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Royal Enfield : कपंनी Royal Enfield ने अपनी पॉपुलर बाइक Meteor 350 को तीन नए शानदार कलर ऑप्शन के साथ लॉच किया है। यह क्रूजर बाइक अब टोटल 10 कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलने वाली है। इस बाइक का एंट्री-लेवल वेरिएंट फायरबॉल, 2 नए शेड्स ब्लू और मैट ग्रीन में आएगें, जबकि इस बाइक का टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल (top of the line) सुपरनोवा पर रेड कलर का ऑप्शन देखने को मिलेगा। Royal Enfield Meteor 350 के कलर ऑप्शन को बढ़ाने को लेकर कंपनी को विश्वास है कि ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली हैं।

ये होने वाली है इनकी कीमत

Royal Enfield

2020 के नवंबर में Meteor 350 को पहली बार 1.75 लाख के शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि इनकी कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की गई है। वर्तमान में इस बाइक की शुरूआती कीमत 2.05 लाख से शुरू होती है, जो सुपरनोवा के लिए 2.22 लाख तक जाती है।

रेट्रो लुक में है ये बाइक

Royal Enfield

Meteor 350 के लुक्स को देखकर बात करें तो Royal Enfield कपंनी ने इसे रेट्रो लुक देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। रेट्रो लुक को जहन में रखते हुए ही कंपनी ने इसमें पुराने स्विच दिए हैं। बाइक के आगे के हेडलैंप से लेकर पिछे के टेल सेक्शन तक नया डिजाइन देखने को मिलता है। कंपनी ने Royal Enfield Meteor 350 में सिंगल डाउनट्यूब चैसिस को न देकर एक डबल क्रैडल चैसिस डाला है। जो इस बाइक को बेहतर स्टेबिलिटी और हैंडलिंग प्रदान करती है। बाइक काहैंडल में क्लच वाला सिस्टम भी काफी मजबूत और हल्का है।

ये होगें फीचर्स

Royal Enfield

Meteor 350 बाइक के अंदर ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। एक ही पॉड के अंदर ही सारी जानकारी मिल जाती है, लेकिन दूसरे पॉड का यूज़ कंपनी के ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के लिए किया जाता है। Meteor 350 को Royal Enfield एप से कनेक्ट करके दूसरे पॉड पर नेविगेशन ऑन कर सकते हैं। फोन बाइक से कनेक्टर न होने पर दूसरे पॉड में आपको सिर्फ टाइम दिखाई देगा

Read More : Minor Kidnapped : घरवालो ने नहीं की बेटी विदा, तो जीजा साली को किडनैप करके फरार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Womens Junior Asia Cup 2023 Hockey: रोमांचक मैच में भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराया

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Womens Junior Asia Cup...

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन हुए चोटिल

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के...