Tuesday, March 21, 2023

लोगों का दो साल का इंतजार हुआ खत्म, कल से शुरू होगा आइफा अवॉर्ड 2022

India News, IIFA Awards 2022 : भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022 (IIFA) का हर हिंदुस्तान इस इवेंट का दो सालो से इंतजार कर रहा है लेकिन इस साल सबका इंतजार खतम हो चुका है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस इवेंट को दो सालो से आयोजित नहीं कराया गया था। यह कार्यक्रम अबू धाबी के यास द्वीप में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर हर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड है। लगभग सभी लोग शो के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है। मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार अबके शो में बॉलीवुड सेलेबस कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और सारा अली खान समेत कईं दिग्गज कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

कल से शुरू होगी इस इवेंट की शुरूआत

आपको बता दें की आईफा अवॉर्ड 2022 (IIFA) का आयोजन कल 2 जून (वीरवार) को यूएई की राजधानी अबू धाबी में यास द्वीप पर आयोजित होगा। इस बड़े ओकेशन में कई दिग्गज अभिनेत्री जैसे शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही सेलेब्स अपने परफॉर्मेंस से प्रसंशकों का मनोरंजन करेंगे। वहीं काफी सिंगर जैसे तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, जहरा एस खान और असीस कौर गायिकी से सभी लोगों का दिल लुभाएंगे और सभी दर्शकों का अपने गानों से खुश करेंगे।

दिग्गज हस्तियों का इस इवेंट में शामिल होने की उम्मीद

जानकारी के अनुसार आइफा अवॉर्ड 2022 को फिल्म निमार्ता फराह खान कुंदर और अभिनेता अपारशक्ति खुराना 3 जून को इवेंट को होस्ट करेंगे। वहीं सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल 4 जून को शो का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। वहीं कई दिग्गज कलाकार जैसे मिथुन चक्रवर्ती, बोनी कपूर, माधुरी दीक्षित, लारा दत्ता, तमन्ना भाटिया, नरगिस फाखरी, बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, अर्जुन रामपाल और सान्या मल्होत्रा जैसी कई फिल्मी हस्तियों का इस इवेंट में शामिल होने क उम्मीद है।

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री करेगी इस इवेंट को होस्ट

The Biggest IIFA Awards 2022 Will Start From Tomorrow

अबकी बार अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री इस बार के आइफा को होस्ट करने वाले है। इस इवेंट को होस्ट करने को लेकर सलमान खान ने कहा की आइफा मूवमेंट का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है और मैं यास आइलैंड, अबू धाबी में 22वें संस्करण को होस्ट करने के लिए उत्सुक हूं मुझे यकीन है कि सभी फैंस आइफा अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कई कलाकार पहुंच चुके है अबू धाबी

The Biggest IIFA Awards 2022 Will Start From Tomorrow

आईफा अवार्ड्स का असली मतलब होता है ग्लैमर का तड़का। अबकी बार बॉलीवुड सेलेब्स भी पूरी तरह से इस ओकेशन में अपना जलवा विखरने के लिए तैयार है। कल होने वाले इस इवेंट में कई दिग्गज अभिनेताओं ने शिकरत देनी आरंभ कर दी है। हाल ही में पता चला है की फराह खान, अपारशक्ति खुराना और कलाकार तनिष्क बागची, असीस कौर, जहरा एस खान, ध्वनि भानुशाली, नेहा कक्कड़ जैसी हस्तियां अबू धाबी के यश द्वीप पर पहुंच चुके हैं।

Read More : Joe Root Steps Down As England Test Captain: लगातार खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार जो रुट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related