Tuesday, May 30, 2023

Boxing: विश्व चैंपियन बनने पर महिला बॉक्सर को मिलेंगे 81 लाख कि इनामी राशि

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (आईबीए) ने बुधवार को भारतीय बॉक्सिंग संघ (आईबीएफ) को आधिकारिक रूप से विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी सौंप दी।यह चैंपियनशिप नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में अगले वर्ष मार्च में आयोजित की जाएगी।

चैंपियनशिप में 19.5 करोड़ रुपये की होगी इनामी राशि होगी

आईबीएफ के अध्यक्ष अजय सिंह के मुाताबिक इस चैंपियनशिप में 19.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि होगी। स्वर्ण पदक विजेता को 81 लाख रुपये की भारी-भरकम इनामी राशि मिलेगी। विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने इतनी बड़ी इनामी राशि पर कहा कि अगर वह अगले वर्ष चैंपियन बनीं, तो मर्सिडीज खरीदेंगी और आईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव को हैदराबाद बुलाकर उन्हें कार में घुमाएंगी। इस पर क्रेमलेव बोले अगर निकहत जीतती हैं तो वह उन्हें मर्सिडीज गिफ्ट करेंगे।

पहली बार लागू होगा बाउट रिव्यू सिस्टम

भारत तीसरी बार विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है। दो साल पहले भारत से आईबा ने विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी आवश्यक फीस जमा नहीं करने के चलते छीन ली थी। आईओसी ने बाद में आईबा को अनियमितताओं के चलते भंग कर दिया था।

चैंपियनशिप में 75 से 100 देशों के तकरीबन 1500 मुक्केबाज करेंगे शिरकत

विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी को लेकर क्रेमलेव और अजय सिंह ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। अजय सिंह ने कहा कि चैंपियनशिप में 75 से 100 देशों के तकरीबन 1500 मुक्केबाज शिरकत करेंगे। इस चैंपियनशिप से पहली बार ऐतिहासिक बाउट रिव्यू सिस्टम लागू किया जाएगा।

रिंग के चारों ओर लगे होंगे कैमरे 

आईबीए के महासचिव जॉर्ज येरोलिंपोज ने कहा कि रिव्यू सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित होगा। रिंग के चारों ओर कैमरे लगे होंगे, जो बाउट के दौरान हर पंच का विश्लेषण करेंगे। अगर कुछ गड़बड़ी नजर आती है तो बाउट के दौरान ही इसे सुधारा जाएगा। क्रेमलेव ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बॉक्सिंग ओलंपिक से बाहर नहीं होगा। पेरिस ओलंपिक के बाद वह इसमें कई सुधार करेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related