Goodbye Shane Warne
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: दुनिया के सबसे महान स्पिनर शेन वॉर्न का रविवार 20 मार्च को अंतिम संस्कार किया गया। आस्ट्रेलियाई स्पिनर वॉर्न के अंतिम यात्रा के दौरान ऐलन बॉर्डर, मार्क टेलर, ग्लेन मैकग्राथ और माइकल क्लार्क जैसे महान मौजूद रहे। अंतिम यात्रा का कार्यक्रम मेलबर्न के सेंट किल्दा फुटबॉल क्लब में हुआ। वार्न के बेटे जैक्सन ने अपने हाथ में क्रिकेट बॉल और वॉर्न की फोटो लेकर पिता को अंतिम बार कंधा दिया।