Tuesday, May 30, 2023

आखिरी मैच में पांच ओवरों में कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने की विकेटकीपिंग, तो अब कार्तिक के चोटिल होने की वज़ह से क्या ऋषभ पंत लेंगे उनकी जगह

(नई दिल्ली): भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को इस हार के साथ-साथ एक और झटका लगा है। टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए हैं।

कार्तिक चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं। उनका बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है। कार्तिक की पीठ में चोट लगी है।

कार्तिक टूर्नामेंट में नही कर पाये अच्छा प्रदर्शन

 कार्तिक अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 15 गेंद पर केवल छह रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी पारी के 15 ओवर के बाद कार्तिक दर्द से कराहते हुए दिखे।

उन्होंने अपनी पीठ पकड़ ली और घुटनों के बल बैठ गए। यह देख टीम इंडिया के फिजियो तुरंत मैदान पर उनके पास पहुंचे। वे इसके कुछ ही देर बाद कार्तिक के साथ पवेलियन की ओर लौट गए।

 कार्तिक की पीठ में लगी चोट

भुवनेश्वर कुमार ने बाद में पुष्टि की कि कार्तिक की पीठ में चोट लगी है। उन्होंने कहा,‘‘ उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है। फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।’’

 

भारत का अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ

भारत को अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है और ऐसे में कार्तिक के पास फिट होने के लिए बहुत कम समय है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में आखिरी पांच ओवरों में कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की।गौरतलब है कि भारत के पास विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत अच्छे विकल्प हैं।

टीम इंडिया ने अभी तक खेले केवल तीन मैच

टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप 2022 में अभी तक तीन मैच खेले हैं और पंत को इनमें से किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। अब भारतीय टीम एडिलेड में 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी।

india

अगर कार्तिक की चोट गंभीर हुई या ठीक नहीं हुई तो वे बाहर हो जाएंगे। इस स्थिति में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related