Wednesday, May 31, 2023

शादी के बंधन में बंधी MMA फाइटर रितु फोगाट , इस वजह से लिया आठवां फेरा

भारत की मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर रितु फोगाट ने हरियाणा के सचिन छिकारा से शादी कर ली है। दोनों 10 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए। रितु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। वह मशहूर पहलवान गीता और बबीता फोगाट की बहन हैं।

रितु सोशल मिडिया पर सारी रशमों की तस्वीरें शेयर की हैं, रितु  लाल रंग के लहगें में काफी खुबसुरत लग रही हैं.बहन गिता फोगाट ने भी रितु की शादी की रशमों की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होनें रितु के हल्दी की तस्वीरें शेयर कर लिखा है मेरी लाड़ली बहन रितु की हल्दी की रस्म.

 

एमएमए में भारत की सबसे बड़ी स्टार हैं रितु

रितु एमएमए में भारत की सबसे बड़ी स्टार हैं। उन्होंने देश में इस खेल को नई पहचान दिलाई है। रितु ने शुरुआत तो पहलवानी से की थी, लेकिन बाद में वह एमएमए फाइटर बन गईं।

एमएमए में इंडियन टाइग्रेस कहा जाता है रितु को

रितु को एमएमए में इंडियन टाइग्रेस कहा जाता है। उन्होंने शादी में भी इस बात को साबित किया। रितु और 28 साल के सचिन छिकारा ने सात की जगह आठ फेरे लिए। दोनों ने आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को बढ़ाना देने के लिए लिया है।

बेटी ने एक नेक काम के लिए लिया है आठवां फेरा

रितु फोगाट के पिता महाबीर फोगाट ने यह बताया कि उनकी बेटी ने एक नेक काम के लिए आठवां फेरा लिया है। रितु ने अपनी दोनों बहनों गीता और बबीता की तरह ही कुश्ती में भी नाम कमाया था। तीन साल पहले वह एमएमए गई थीं।

रितु ने अपनी शादी की सारी रस्में बलाली स्थित घर में पूरी कीं। उनकी शादी में कई पहलवान शामिल हुए। इस दौरान महाबीर फोगाट ने बिना दहेज दिए बेटी को विदा किया।

 

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related