Tuesday, May 30, 2023

PBKS vs LKN IPL 2023 Match 38 Preview: लखनऊ और पंजाब में मुकाबला आज, जानें प्लेइंग-11

PBKS vs LKN: आइपीएव के 16वें सीजन के 38वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स से हैं। मैच पंजाब के मोहाली में खेला जायेगा। बता दे टाटा आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। पंजाब किंग्स अंक तालिका में छठे स्थान पर है। जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को वर्तमान में अंक तालिका में चौथे स्थान पर रखा गया है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इस सीज़न में सात मैच खेले हैं जहाँ वे चार मैच जीतने में सफल रही है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी इस सीज़न में सात मैच खेले है और चार मैच में जीत हासील की है

पिछले मुकाबले में लखनऊ को मिली थी हार

पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 रन से जीता था। मुंबई के खिलाफ इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत सिंह ने 41 रन और सैम कुरेन ने  55 रन की पारी खेली थी ।दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स से 7 रन से हार गए थे। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए 68 रन की पारी खेली थी।

आकड़ों में दोनों टीमें बराबरी पर

दोनों टीमों ने आईपीएल के अब तक के इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ सिर्फ दो मैच खेले हैं, जिसमें पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स दोनों ने एक-एक मैच जीता है।

लखनऊ को खलेगी वुड की कमी
इस सत्र में पीसीए स्टेडियम पर अभी तक 200 रन नहीं बन सके हैं लेकिन पिच लखनऊ की तुलना में बेहतर है। तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैर मौजूदगी में लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। वुड 15 अप्रैल के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं और टीम को उनकी जल्दी वापसी की उम्मीद है। वुड तीन मैच नहीं खेलने के बावजूद उनके लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर/क्विंटन डीकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन उल हक, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related