Wednesday, May 31, 2023

Twitter Blue Tick: ट्विटर ने इन खिलाड़ियों का ब्लू टिक हटाया, ब्लू टिक खोने वालों में सचिन तेंदुलकर और कोहली भी शामिल

Twitter Blue Tick: ट्विटर ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का ब्लू टिक हटा दिया। बता दे 21 अप्रैल की सुबह ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर बड़े बदलाव किए हैं। ब्लू टिक खोने वालों में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी हैं।

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्विटर पर 108.3 मिलियन फॉलोअर
  • ब्लू टिक खोने वालों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
  • इमरान खान और सौरव गांगुली का भी ब्लू टिक हटा

ट्विटर पर विराट कोहली के 55.1 मिलियन फॉलोअर

ट्विटर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 108.3 मिलियन फॉलोअर हैं। वहीं, विराट कोहली के 55.1 मिलियन, सचिन के 38.6 मिलियन, रोहित शर्मा के 21.7 मिलियन और महेंद्र सिंह धोनी के 8.5 मिलियन फॉलोअर हैं। ट्विटर ब्लू टिक खोने वालों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं।

इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भी ब्लू टिक हटा

ट्विटर ब्लू टिक खोने वालों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी हैं। बाबर को इस प्लेटफॉर्म पर 4.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, पूर्व कप्तान शोएब मलिक और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक को हटा दिया गया है।

इमरान खान और गांगुली का ब्लू टिक हटा
पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। पाकिस्तान के इस पूर्व प्रधानमंत्री को 19.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी ब्लू टिक हटा दिया गया है। गांगुली को 6.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

क्या है ट्विटर ब्लू?
मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कई नए फैसले लिए थे, जिसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related