Wednesday, May 31, 2023

WFI: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष  खिलाफ नहीं साबित हुए यौन शोषण के आरोप, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत अन्य महिला पहलवानों ने लगाए थे आरोप

WFI:  भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण के आरोप साबित नहीं हुए हैं। बता दे  विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत अन्य महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के लगाए थे। बृजभूषण के खिलाफ बजरंग, विनेश, साक्षी समेत कई नामी पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना दिया था। इसके बाद खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के  लिए 23 जनवरी को एमसी मैरी कॉम की अगुवाई में पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन कर दिया था। समिति ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में खेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, हालांकि मंत्रालय ने रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक नहीं किया है।

अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप नहीं हुए हैं साबित 

सूत्रों का दावा है कि महिला पहलवानों की ओर से कुश्ती संघ अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए हैं। जांच के  दौरान बृजभूषण पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने बीते वर्ष बुल्गारिया में महिला फीजियो को अपनी पीठ के दर्द के लिए मसाज के लिए बुलाया। हालांकि सुनवाई में फीजियो ने इससे इंकार कर दिया। फीजियो ने बताया कि बृजभूषण सिर के दर्द की गोली चाहते थे, जो उन्होंने उन्हें दी भी, लेकिन उन्हें इसे भी नहीं लिया। उस दौरान वह महिला कोच के साथ गई थीं। पुरुष कोच अनिल ने जरूर बृजभूषण की मदद की थी।

तुर्किये नहीं गयी थी विनेश
सूत्रो के अनुसार साक्षी और विनेश ने आईओए जांच समिति के समक्ष हलफनामा दिया कि वह भी गलत साबित हुआ है। विनेश ने कहा कि 2015 में बृजभूषण ने उन्हें तुर्किये में गलत तरीके से छुआ। पता लगा कि विनेश तुर्किये गई ही नहीं थीं। बाद में विनेश ने कहा कि यह मामला 2016 में मंगोलिया का है।
पिता की तरह लगाया था साक्षी को गले
साक्षी ने हलफनामें में कहा कि 2015 में बृजभूषण ने उन्हें गले लगाया तो उन्हें ठीक नहीं लगा। बृजभूषण ने कहा कि उन्होंने उन्हें पिता की तरह गले लगाया है। पूर्व महिला पहलवानों ने कहा था कि बृजभूषण ने उनसे उनके नंबर मांगे, लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी उन्हें फोन मिलाया तो उन्होंने इन्कार किया। पहलवानों ने यह भी कहा कि बृजभूषण ने उनके साथ कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिचवाईं, लेकिन वे ये फोटो पेश नहीं कर सकीं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related