Friday, March 31, 2023

WWE Star Brock Lesnar : कहा से आया brock का खतरनाक F5 मूव

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

WWE Star Brock Lesnar : WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर का नाम लेते ही उनकी परफॉर्मेंस और उनके फिनिशिंग मूव सुप्लैक्स सिटी और F5 का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। द बीस्ट रिंग में जितने खतरनाक दिखतें हैं, उतना ही खतरनाक उनका फिनिशिंग मूव भी है। लैसनर के इस खतरनाक मूव का नाम F5  भी हैं जो कि उन्होंने खुद ही रखा हैं। WWE में डैब्यू के बाद से लैसनर ने बड़े-बड़े धुरंधरों का अपने इस मूव F5 का शिकार बनाया है।

किसका था F5 मूव का आइडिया ?

WWE Star Brock Lesnar

एक इंटरव्यू में अपने फिनिशर मूव को लेकर एक बार ब्रॉक लैसनर ने कहा था कि , “मैं एक रोज़ जापान रेसलिंग की कुछ वीडियोज देखी थी। ऐसे के मूव के इस्तेमाल के बारे में जॉन लॉरीनाइटस (john laurinitas) ने मुझे बताया। हम दोनों ने मिलकर इस मूव पर जमकर काम किया,यह देखने में एक तरह का स्पिनिंग डीडीटी था। मुझे ये काफी खतरनाक और कारगर लगा और जिससे मैंने इसका इस्तेमाल शरू कर दिया।”

 कैसे विरोधी को F5 मूव दिया जाता है ?

WWE Star Brock Lesnar

पर इस मूव को इस्तेमाल करने के लिए ब्रॉक लैसनर सबसे पहले दूसरे विरोधी रेसलर को अपने कंधें और गर्दन के पिछले हिस्से पर रखते हैं। ब्रॉक का एक हाथ विराधी रेसलर के सिर पर और एक हाथ से पैर को पकड़ते है। लैसनर दूसरे विरोधी के सिर को थोड़ा उठाते हैं और फिर घुमाते हुए विराधी को नीचे मैट पर पटक देते है जिससे विराधी वहीं चीत हो जाता हैं।

Read More : Statement Of Yuzvendra Chahal : मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद चहल ने कहा ?

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

How to Write Your Research Paper Online – A Few Easy Tips

Compose My Research Paper is an online service that...

Best Research Paper Service For Students

If you're faced with an extremely difficult writing assignment,...

How to Choose a Research Paper Service

When you're confronted with the decision of selecting a...

What are the main factors to take into consideration when signing up with an Research Paper Service Company

There are numerous websites that provide research papers on...